{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Asia Cup 2023: संजय बांगड़ का दावा- बांग्लादेश के खिलाफ बदलाव की गुंजाइश ना के बराबर

संजय बांगड़ ने इस दौरान गेंदबाजी को लेकर भी कहा कि अभी तक हुए मैचों में गेंदबाजों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी है.  दोनों मैचों में बुमराह ने पूरे 10 ओवर गेंदबाजी नहीं की. 
 

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी टीम इंडिया सुपर-4 में अपना आखिरी मुकाबला शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इस मुक़ाबले से पहले इस बात की चर्चा सबसे ज्यादा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मौका दे सकते हैं , हालांकि टीम के पूर्व अस्टिटेंक कोच संजय बांगड़ का कहना है कि भारत इस मैच में बिना कोई  बदलाव के उतरेगा.

मजबूती से उतरेगा भारत 

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में संजय बांगड़ ने कहा बांग्लादेश के खिलाफ भी भारत मजबूत लाइनअप के साथ उतरेगा. बांगड़े ने कहा कि इस मुक़ाबले में विराट कोहली को आराम देने का सवाल ही नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा अभी तक इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों का ज्यादा अभ्यास नहीं हुआ है , लेकिन इस की संभावना काफी कम है कि कप्तान रोहित इस मैच के लिए कोई बदलाव करेंगे.

विराट का यह मनपसंद ग्राउंड 

संजय बांगड़ ने कहा- कप्तान रोहित शर्मा निश्चित रूप से खेलेंगे , शुभमन गिल अच्छी लय में हैं और युवा भी खिलाड़ी हैं इसलिए वह जरूर खेलते दिखेंगे. वहीं विराट कोहली का ये मनपसंद ग्राउंड है तो इसलिए आप बाहर बिठा नहीं सकते हो. बाकी नंबर चार और नंबर पांच पर खेलने वाले खिलाड़ी अपनी जगह पक्की करने में लगे हैं , इसलिए वह खेलना चाहेंगे.

गेंदबाजों की नहीं हुई मेहनत 

संजय बांगड़ ने इस दौरान गेंदबाजी को लेकर भी कहा कि अभी तक हुए मैचों में गेंदबाजों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी है.  दोनों मैचों में बुमराह ने पूरे 10 ओवर गेंदबाजी नहीं की. इसी तरह हार्दिक और मोहम्मद सिराज भी अपने ओवर पूरे नहीं डाल पाए, लेकिन जिस तरह का संयोजन बनाया गया है उसे देखते हुए बदलाव की गुंजाइश ना के बराबर है.

यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar Viral Post: सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर पूछे अजीब सवाल, चकरा जाएगा सिर