{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Asia Cup 2023 में केएल राहुल के टीम में शामिल होने को लेकर दिग्गज ने कही कौन सी बड़ी बात, जानें

 

Asia Cup 2023: इंडियन क्रिकेट टीम को 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेना है. इस समय टीम इंडिया के कई अहम खिलाड़ी चोट के चलते बाहर चल रहे हैं. इन में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल हैं. बीसीसीआई और चयनकर्ता ने अभी तक एशिया कप के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है. वो राहुल और अय्यर की फिटनेस रिपोर्ट आने का इंतेजार कर रहे हैं. इसके बाद टीम इंडिया का एशिया कप के लिए ऐलान किया जा सकता है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ी बात कर दी है.

राहुल का एशिया कप में उतारना सही नहीं 

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा है कि, "देखिए जब आप एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं जो काफी समय से खेला नहीं है और चोट से उबर रहा है. तो उसे सीधे एक बड़े टूर्नामेंट में मैदान पर उतराना सही नहीं है. एशिया कप की प्लेइंग 11 में उसके बारे में सोचना सही नहीं लगता. आप खुद उस खिलाड़ी से कुछ ज्यादा ही करने की मांग कर रहे हैं. उसे टीम में रख रहे हैं. जो कोई व्यक्ति चोट से उबर रहा है.”
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे. फील्डिंग करते समय उनको चोट लगी थी. इसके बाद राहुल की सर्जरी हुई थी और अब वो एनसीए में जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में नेट्स पर बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करना शुरू कर दिया है. लेकिन वो कितने फिट हैं इसके बारे में तो रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. 

केएल राहुल अगर फिट नहीं होते और उन्हें एशिया कप में मौका नहीं दिया जाता है तो उनकी जगह पर बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही संजू सैमसन भी एक विकल्प हैं जिन्हें एशिया कप में टीम आजमा सकती है. एशिया कप में जो टीम खेलेगी लगभग वहीं टीम भारत ने 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आ सकती है. 

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर