{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Asia Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सिंतबर को होगा जोरदार गदर, तारा सिंह ने बढ़ाया टीम इंडिया का जोश 

एशिया कप में भारत की टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है.
 

Asia Cup: एशिया कप 2023 की शुरूआत 30 अगस्त से होने वाली है. पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन होने वाला है जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. अब एशिया कप के महाएक्शन में सिर्फ 9 दिनों का समय का समय बचा है. इसके बाद भारत, पाकिस्तान नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें एक दूसरे के साथ एशिया कप के ताज के लिए दो-दो हाथ करती हुई नजर आएंगी. भारत की टीम को इस ट्रॉफी के जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारती की टीम के ग्रुप में पाकिस्तान और नेपाल की टीमों को रखा गया है.

एशिया कप में भारत की टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. भारत पाक की इस टक्कर के लिए पूरी दुनिया भर के क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. भारत और पाकिस्तान की इस टक्कर का इंतेजार दोनों देशों के फैंस भी बेसब्री से कर रहे हैं.

भारत-पाक मैच का सनी ने किया प्रमोशन 

अब इस मैच का एक प्रोमो स्टार स्पोर्ट्स की ओर से भी लॉच किया गया है. इस प्रोमों में भारत और पाकिस्तान के बीच बनी एक्शन रोमांस मूवी गदर 2 से धमाल मचा चुके सनी देओल उर्फ तारा सिंह को मैन फेस बनाया गया है. सनी भारत-पाक की इस महाटक्कर का जोरदार तरीके से प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में सनी कहते हुए दिख रहे हैं कि, "भारत बनाम पाकिस्तान मैच शुरू होने से पहले मैं सनी देओल ही होता हूं। ये जबरदस्त मुकाबला शुरू होते ही ‘मैं तारा सिंह बन जाना है" इसके बाद सनी कहते हैं कि, "अगर गदर मचाना है इस गेम में, तो आओ टीम इंडिया के लिए हाथ उठाओ. टीम का जोश बढ़ाओ"

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर