{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Asia Cup 2023: एशिया कप में कैसा होगा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर, किस खिलाड़ी को किस नंबर पर मिलेगी जगह, जानें

भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल भारत के लिए एशिया कप में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में नंबर 1 पर रोहित शर्मा और नंबर 2 पर शुबमन गिल खेलते हुए नजर आएंगे. 
 

Asia Cup 2023: भारत की टीम 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार के तौर पर उतरने वाली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपने मजबूत बल्लेबीज के दम पर एशिया कप जीतना चाहेगी. भारत की टीम में रोहित शर्मा समेत विराट कोहली जैसे दो दिग्गज बल्लेबाज भी मौजूद हैं जिन्हें एशिया कप में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. रोहित शर्मा भारत के लिए साल 2007 से तो वहीं विराट कोहली 2008 से खेल रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी अगर इस एशिया कप में चल जाते हैं तो भारत की जीत तय है. इन दोनों के अलावा और भी बल्लेबाज हैं जो भारत के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं तो आज हम आपको भारत की टीम के बैटिंग ऑर्डर के बारे में बताने वाले हैं. तो आइए जानते हैं कि एशिया कप में भारत का बैटिंग ऑर्डर कैसा रहने वाला है. 

कुछ ऐसा होगा एशिया कप में भारत का बैटिंग ऑर्डर

ओपनिंग जोड़ी - भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल भारत के लिए एशिया कप में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में नंबर 1 पर रोहित शर्मा और नंबर 2 पर शुबमन गिल खेलते हुए नजर आएंगे. भारत की टीम अगर नंबर 4 पर मजबूती चाहती है या ओपनिंग के लिए बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज चाहती है ऐसे में ईशान किशन को टीम में शामिल कर उनसे ओपनिंग कराई जा सकती है. ऐसे में रोहित शर्मा नंबर 4 या 3 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

मिडिल ऑर्डर - भारत के लिए नंबर 3 पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे. तो वहीं नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आएंगे. अगर भारत की टीम नंबर 4 पर कोई एक्सपेरिमेंट करना चाहेगी तो तिलक वर्मा को भी नंबर 4 पर खिलाया जा सकता है. तिलक 4 पर खेलेंगे तो श्रेयस अय्यर नंबर 5 पर खेल सकते हैं. 

फिनिशर बैटर - भारत के लिए अगर केएल राहुल फिट होते हैं तो वो नंबर 5 पर खेलते हुए दिखाई देंगे. राहुल नहीं फिट होते तो हार्दिक पांड्या नंबर 5 और नंबर 6 पर सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन नंबर 7 पर दिखाई देंगे. 

कौन होगा ऑलराउंड -  भारत के लिए नंबर 8 पर रविंद्र जडेजा खेल सकते हैं. तो वहीं नंबर 9 पर अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को मैच और पिच के हिसाब से मौका दिया जा सकता है. ऐसे में एशिया कप भारत की टीम नंबर 9 तक अपने बैटिंग ऑर्डर को ला सकती है.

यह भी पढे़ं : Asia Cup: वसीम अकरम ने बताया कौन जीतेगा एशिया कप, भारत-पाक मैच को लेकर कड़ी ये बड़ी बात