{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Asia Cup 2023: Team India ने शुरू की एशिया कप की तैयारी, एनसीए में मौजूद नहीं रहेंगे टीम के ये खिलाड़ी

एशिया कप के लिए भारत के 17 सदस्य दल का ऐलान हुआ है. इसका कप्तान रोहित शर्मा को तो उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है. 
 

Asia Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं. आज से यानी 23 अगस्त से एनसीए में भारतीय टीम के खिलाड़ियों का कैंप लगने वाला है. इस कैंप में कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली, हार्दिक पांड्या शुबमन गिल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी जैसे अन्य खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. ये सभी खिलाड़ी आज बैंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकटे अकादमी में एक साथ पहुंच गए हैं. ये सभी एनसीए में 29 अगस्त तक तैयारी करने वाले हैं. इसके बाद सभी खिलाड़ी एशिया कप खेलने के लिए सीधे श्रीलंका पहुंचने वाले हैं. 

चोट के बाद इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

आपको बता दें कि हाल ही में एशिया कप के लिए भारत के 17 सदस्य दल का ऐलान हुआ है. इसका कप्तान रोहित शर्मा को तो उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है. इस टीम में युवा तिलक वर्मा को भी मौका दिया गया है तो वहीं कुछ खिलाड़ी चोट से के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह और प्रसिध्द कृष्णा को मौका दिया गया है.    

ये खिलाड़ी नहीं रहेंगे मौजूद 

भारतीय टीम के इस प्रशिक्षण शिविर में संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं हो पाएंगे. ये सभी खिलाड़ी आयरलैंड में टी20 सीरीज खेलने हैं. ये सीधे टीम के साथ एशिया कप के लिए जुड़ेगे. 

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का 17 सदस्य दल

रोहित शर्मा (कप्तान)
विराट कोहली
शुभमन गिल
श्रेयस अय्यर
केएल राहुल
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
ईशान किशन
हार्दिक पंड्या
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
प्रसिद्ध कृष्णा

संजू सैमसन (बैक अप) 

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर