India vs Pakistan: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान किसका पलड़ा है भारी, जानें पूरी कहानी

India vs Pakistan: इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाली ये जंग अक्सर काफी ज्यादा रोमांचक होती है. भारत और पाकिस्तान की टक्कर देश ही नहीं बल्कि बल्कि विदेश में भी देखी जाती है. अब एक बार फिर आपको भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने के लिए मिलने वाला है. 30 अगस्त को एशिया कप 2023 का आगाज होने वाला है. पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत की टीम अपने पहले मैच में 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ दो-दो हाथ करने वाली है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 13 बार एक दूसरे से टकरा चुकी हैं. अब ये 14वीं बार होगा जब ये दोनों टीमें एशिया कप में एक-दूसरे के साथ खेलती हुई नजर आएंगी. तो आइए इससे पहले हम एशिया कप में इन दोनों टीमों में से किसका किस पर पलड़ा भारी रहा है इस बारे में जानते हैं.
इंडिया पाकिस्तान पर भारी
भारत और पाकिस्तान की टीमों 13 मैच एक दूसरे के साथ खेल चुकी हैं. इस दौरान भारत की टीम का पलड़ा काफी ज्यादा भारी रहा है. भारत ने 7 मैच अपने नाम किए हैं जबिक पाकिस्तान की टीम को केवल 5 मैच में जीत नसीब हुई है. इन दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है. अब 2 सितंबर को देखना दिलचस्प होगा कि आंकड़े किसके पक्ष में बेहतर होते हैं.
भारत ने 7 बार जीता है खिताब
भारत की टीम ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. भारत ने 1984, 1988, 1990, 1995, 2010, 2016 और 2018 में भारत ने खिताब जीता है. खिताब जीतने के मामले में भी भारत की टीम पाकिस्तान से काफी ज्यादा आगे हैं. पाकिस्तान की टीम केवल साल 2000 और 2008 में ही खिताब जीता पाई है. अब पाकिस्तान के पास मौका होगा कि वो अपने रिकॉर्ड्स को सुधार सकें तो वहीं भारत के पास मौका होगा कि वो एक बा और ट्रॉफी पर कब्जा कर सके.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर