{"vars":{"id": "108938:4684"}}

MS Dhoni के लिए क्यों है स्वतंत्रता दिवस का दिन खास? जानें वजह 

दरअसल धोनी ने आज ही के दिन यानी 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. 
 

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे ज्यादा लोकप्रिय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को फैंस आज भी खूब याद करते हैं. अक्सर कई अहम मौकों पर फैंस को धोनी जैसे चतुर और चुस्त कप्तान की याद आती रहती है. लेकिन धोनी अब टीम इंडिया के साथ नजर नहीं आते हैं. धोनी ने दो बार इंडिया को अपनी कप्तानी में विश्व विजेता बनया है. धोनी ने पहले साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और फिर साल 2011 में वनडे विश्व कप जीतकर फैंस के दिलों में वो जगह बना ली जो आज तक कोई भी नहीं बना पाया है.  इसके अलवा धोनी ने बतौर कप्तान  2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की और टेस्ट में भी टीम को नंबर 1 बनाया. 

दरअसल धोनी ने आज ही के दिन यानी 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. धोनी ने 2020 में इसी दिन अनपे इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर संन्यास का ऐलान किया था. धोनी ने वीडियो के बैकग्राउंड में मुकेश कुमार का ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’गाना लगाया था. उस समय धोनी ने लिखा था. आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. 

इसके बाद धोनी को फैंस सिर्फ आईपीएल में ही देख पाते हैं लेकिन धोनी को आज भी काफी ज्यादा फैंस के द्वारा मिस किया जाता है. महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास दिसंबर 2014 में लिया. तो वहीं धोनी ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. तो वहीं 2019 में अपना आखिरी मैच खेला था

इंटरनेशनल करियर में धोनी के आंकड़े

महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था. उन्होंने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला सेमीफाइनल मैच खेला था और ये मैच ही उनके करियर का अंतिम मैच साबित हुआ. 41 साल के एमएस धोनी ने 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए. 

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर