Rinku Singh ने टीम इंडिया लिए पहली बार बल्लेबाजी करते हुए मचाई तबाही, ठोके गगनचुंबी छक्के, देखें वीडियो
Rinku Singh: टीम इंडिया के विस्फोटक फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भारत के लिए पहली बार बल्लेबाजी करते हुए ही अपना आक्रमक रूप दिखा दिया है. टीम इंडिया में रिंकू सिंह को जिस काम के लिए शामिल किया गया है वो रविवार, 20 अगस्त को वहीं करते हुए नजर आए. उन्होंने अपने बल्ले से आग उगलते हुए खूब छक्के-चौके लगाए. रिंकू की विस्फोटक बल्लेबाजी देख भारतीय फैंस को युवराज सिंह की याद आग गई. जब से टीम इंडिया से युवराज सिंह बाहर हुए हैं तब से बाएं हाथ के फिनिशर की तलाश जारी थी लेकिन अब वो रिंकू सिंह के रूप में पूरी होती हुई नजर आ रही है.
Rinku Singh ने भारत के लिए पहली पारी में ही मचाई तबाही
रिंकू सिहं ने भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 18 अगस्त को डेब्यू किया था लेकिन उस मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई. इसके बाद 20 अगस्त को दूसरे मैच रविवार को खेला गया. इस मैच में रिंकू सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की और इसकी के साथ सभी भारतीय फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. रिंकू ने हाथ खोलते हुए कई गगनचुंबी छक्के भी लगाए.
इस मैच में रिंकू सिंह संजू सैमनस के आउट होने के बाद नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. रिंकू ने शुरूआत तो धीमी की लेकिन देखते ही देखते उन्होंने छक्कों की लाइन लगा दी. रिंकू ने भारत के लिए पहली बार खेलते हुए 21 गेंदों का सामना किया और 180.95 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 38 रन ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए. उन्होंने 19 वें ओवर में लगातार 2 छक्के भी लगाए. रिंकू की शुरूआत इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी धमाकेदार रही है अभी उन्हें और बेहतरीन सफर तय करना है.
इस मैच में टॉस हारकर भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड 8 विकेट गंवाकर 152 रन ही बना सकी और 33 रनों से मैच हार गई. इस मैच में भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. तो वहीं संजू सैमसन ने भी 40 रन कूट डाले. गेंदबाजी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, प्रसिध्द कृष्णा और रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर