{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Rinku Singh की दिल छू लेने वाली तस्वीर ने फैंस को किया भावुक

रिंकू सिंह ने आयरलैंड में 2 मैच खेले लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही मैच में बल्लाजी करने का मौका मिला था. रिंकू ने शुरूआत धीमी की लेकिन फिर तहलका मचा दिया था. 
 

Rinku Singh: इंडियन क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने हाल ही में आयरलैंड दौरे से इंडिया के लिए डेब्यू किया था. अब वो आयरलैंड से भारत वापसी आ गए हैं. उन्होंने भारत आते ही अपने माता-पिता एक बहुत बड़ा तोहफा दे दिया है. रिंकू के इस तोहफे को देख भारतीय फैंस का भी दिल भर आया है. रिंकू उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एक छोटे से गांव के बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं. रिंकू के क्रिकेटर बनने के लिए उनके माता-पिता समेत पूरे परिवार ने बहुत त्याग किया है. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर रातों-रात नाम कमा लिया है. 

रिंकू ने किया था धमाकेदार प्रदर्शन

रिंकू सिंह ने आयरलैंड में 2 मैच खेले लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही मैच में बल्लाजी करने का मौका मिला था. रिंकू ने शुरूआत धीमी की लेकिन फिर तहलका मचा दिया था. उन्होंने 20 अगस्त को हुए दूसरे टी20 मैच में 21 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 38 रनों की तूफानी पारी भी खेली. आयरलैंड से भारत आने के बाद रिंकू फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं. 

रिंकू ने दिया माता-पिता को प्यारा तोहफा 

रिंकू ने कल यानी 26 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में उनके माता पिता उनके साथ नजर आ रहे थे. इस फोटो को देख सभी फैंस का दिल पसीज गया. दरअसल इस फोट में रिंकू सिंह ने अपने माता-पिता को टीम इंडिया की जर्सी पहनाई थी. ये रिंकू सिंह की जर्सी थी जो उन्हें आयरलैंड में डेब्यू करने पर मिली है.इस फोट में रिंकू सिंह बीच में खड़े हुए हैं और उनके अगल-बलग में उनके माता पिता भी खड़े हुए हैं. उन्होंने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "जिनकी वजह से ये सब शुरू हुआ, जहां से ये सब शुरू हुआ". 

रिंकू ने इसी साल आईपीएल में कोलकाता नाइट रायडर्स के लिए भी लगातार 5 गेंदों में 5 छक्के लगाए थे. अब वो एशियाई गेम्स में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. रिंकू द्वार पोस्ट की गई इन तस्वीरों पर फैंस खूब कमेंट कर रहे है. ये तस्वीर रिंकू के फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. 

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर