Rinku Singh ने पहली ही पारी में रचा इतिहास, तिलक और ईशान को पछाड़कर की सूर्यकुमार यादव की बराबरी
Rinku Singh: टीम इंडिया के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर धमाल मचा दिया है. रिंकू ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर छक्के-चौके उड़ाए. इसके साथ ही उन्होंने भारत की कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. रिंकू ने टीम इंडिया के लिए 18 अगस्त को आयरलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट के जरिए अपना टी20 डेब्यू किया है. उन्होंने भारत के लिए पहली पारी बल्लेबाजी 20 अगस्त को हुए दूसरे टी20 मैच में की और 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 38 रनों की तूफानी पारी भी खेली. इस पारी के साथ रिंकू ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. बड़े-बड़े सुरमाओं की बराबरी कर ली है. रिंकू सिंह ने भारत के लिए खेलते हुए अपनी पहली पारी में ही तिलक वर्मा और ईशान किशन को पीछे छोड़ दिया है.
इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे रिंकू
दरअसल रिंकू सिंह ने भारत के लिए अपनी डेब्यू पारी में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उनसे पहले कई बड़े-बड़े खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. लेकिन रिंकू के बराबर की स्ट्राइक रेट के साथ पहली पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं. रिंकू अब टीम इंडिया के लिए पहली ही पारी में सबसे ज्यादा की सट्राइक रेट से बल्लेबाज करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
रिंकू ने तिलक वर्मा, ईशान किशन और अजिंक्य रहाणे को पछाड़ दिया है. रिंकू अब सिर्फ सूर्यकुमार यादव से पीछे चल रहे हैं. भारत के लिए सबसे तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के मामले में टी20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव नंबर 1 बल्लेबाज बाज हैं. रिंकू सूर्या से पीछे रह गए और दूसरे नंबर पर अब काबिज हैं. डेब्यू पारी में रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव स्ट्राइरेट के मामले में बराबरी पर हैं.
सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 57 रनों बनाए थे. इस दौरान उनकी 180.95 की स्ट्राइक रेट रही थी. अब रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू पारी में 180.95 की स्ट्राइक रेट से 38 रनों की पारी खेल डाली है. जबकि तिलक वर्मा ने डेब्यू पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 177.27 की स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए थे. तो वहीं ईशान किशन ने डेब्यू पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 175 की स्ट्राइक रेट से 56 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर