Hero Karizma XMR Vs Yamaha R15: कौन सी स्पोर्ट्स बाइक है आपके लिए बेस्ट? कंपेरिजन से समझें

इंजन की बात करें तो हीरो करिज्मा एक्सएमआर में कंपनी ने 210 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन उपबल्ध कराया है.
 
Hero Karizma XMR Vs Yamaha R15 comaprison

Hero Karizma XMR Vs Yamaha R15: Hero Motocorp ने हालही में अपनी चर्चित स्पोर्ट्स बाइक हीरो करिज्मा एक्सएमआर (Karizma XMR) को मार्केट मे लॉन्च किया है. इस बाइक में दमदार पॉवरट्रेन दिया गया है. वहीं इसमें कुछ-कुछ चीजें पुरानी करिज्मा से भी मिलती-जुलती हैं. इसके अलावा ये एक एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है जिसे युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जाता है. ये बाइक यामाहा आर15 (Yamaha R15) को भी सीधी टक्कर देने में सक्षम है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर दोनों स्पोर्ट्स बाइक में क्या-क्या अंतर है. 

Hero Karizma XMR Vs Yamaha R15 comparison

आपको बता दें कि Karizma XMR एक बड़ी बाइक की तरह दिखती है. इस बाइक का वजन Yamaha R15 के मुकाबले करीब 22.5 किलो ज्यादा है. इसके अलाव हीरो Karizma में एक लंबा व्हीलबेस भी प्रदान कराया गया है. हीरो करिज्मा XMR में 160 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. वहीं यामाहा आर15 में 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. हीरो करिज्मा में 810 मिमी की सीट दी गई है जो R15 में 815 मिमी की मिलती है.

Hero Karizma XMR Vs Yamaha R15 Engine

अब इन दोनों बाइक्स के इंजन की बात करें तो हीरो करिज्मा एक्सएमआर में कंपनी ने 210 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन उपबल्ध कराया है. ये इंजन 25 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 20.4 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है. दूसरी तरफ यामाहा R15 में 155 सीसी सिंगल सिलंडर लिक्यूड कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 18.6 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 14.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ दोनो ही बाइक्स में स्लिप और असिस्ट क्लच 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.

Hero Karizma XMR Vs Yamaha R15 Features

अब इनके फीचर्स की बात करें तो हीरो करिज्मा में एक 5-इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंटेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल और मैसेज अलर्ट, ऑल-एलईडी लाइट्स और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. दूसरी तरफ यामाहा R15 में नेविगेशन का फीचर प्रदान नहीं कराया गया है. हालांकि इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और साइड-स्टैंड इंजन इनहिबिटर, राइड मोड और एक क्विक शिफ्टर जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इतना ही नहीं इसमें कॉल और मैसेजिंग अलर्ट के साथ ही कंपनी का वाई-कनेक्ट एप भी मिलता है जो लास्ट पार्क किए गए स्थान, मेंटेनेंस अलर्ट, खराबी अलर्ट जैसी जानकारी देता है.

Hero Karizma XMR Vs Yamaha R15 Braking and Suspension

सेफ्टी के मामले की बात की जाए तो दोनों ही बाइक्स में अलग-अलग ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए हैं. यामाहा R15 में प्रीमियम सस्पेंशन दिया गया है. इसमें अपसाइड-डाउन गोल्ड एनोडाइज्ड फ्रंट फोर्क्स और एक लिंक्ड-टाइप मोनो-शॉक रियर में मौजूद है. वहीं दूसरी तरफ हीरो करिज्मा में एक सिंपल सेटअप दिया गया है. इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक रियर में उपलब्ध कराया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो दोनों ही बाइक्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. हालांकि नई हीरो करिज्मा में थोड़े बड़े डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

Hero Karizma XMR Vs Yamaha R15 Price

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई करिज्मा की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपए रखी है. वहीं दूसरी तरफ यामाहा आर15 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.41 लाख रुपए तय की गई है. इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपए तक जाती है.

यह भी पढ़ें: कार चलते समय अक्सर लोग करते हैं ये 5 गलतियां, लग जाती है लाखों की चपत

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss