-->

कहीं आप भी फंस न जाए फर्जी वेबसाइट के चक्कर में, ऐसे करें सही पहचान
 

अगर हम कोई वेबसाइट ओपन करते हैं तो उस पर बहुत सारे एड आनक लगते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि किसी वेबसाइट पर कई सारे एड और पॉप-अप दिखाई दे रहे हैं तो गलती से भी उस पर क्लिक करने की गलती न करें। 
 
Fake Website


टेक्नोलॉजी हमारे बीच जितनी तेजी से आ रही हैं, फ्रॉड भी उतनी ही तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में टॉप कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट की फर्जी वेबसाइट का खुलासा हुआ था। जिसकी जांच में पता चला था कि वह एक फिशिंग अटैक है। इस फर्जी वेबसाइट को लेकर कोर्ट की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई थी। जिसमें यूजर्स द्वारा किसी भी तरह का निजी डेटा शेयर न करने की बात कही गई थी। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे यह समझें कि जिस वेबसाइट पर आप जा रहे हैं, वह असली है या फर्जी। इसके लिए आपको कुछ बातों का बेहद ध्यान रखना होगा। 

वेबसाइट एड्रेस को चेक करें

अगर आप सिस्टम पर किसी वेबसाइट को लॉगइन कर रहे हैं तो वेबसाइट के एड्रेस को जरूर चेक करें। आपको बता दें कि जिस भी वेबसाइट पर आप जा रहे हैं, उसमें अगर https है तो मान लें कि आपने सिक्योर वेबसाइट का चयन किया है। क्योंकि s का मतलब ही सिक्योर होता है। जिस वेबसाइट में s नहीं हो उसपर बिल्कुल न जाएं। आप url चेक करके भी पता लगा सकते हैं। इसके लिए url में स्पेलिंग मिस्टेक को चेक करें। इसके अलावा डोमेन एक्सटेंशन जरूर चेक करें। अगर सिक्योर वेबसाइट होगी तो उसमें .com या .net या .org जरूर होगा।

विज्ञापन पर क्लिक करना होगा रिस्की

अगर हम कोई वेबसाइट ओपन करते हैं तो उस पर बहुत सारे एड आनक लगते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि किसी वेबसाइट पर कई सारे एड और पॉप-अप दिखाई दे रहे हैं तो गलती से भी उस पर क्लिक करने की गलती न करें। साथ ही ब्राउजर को बंद कर दें। ऐसा नहीं करने से आप किसी साइबर घोटाले में फंस सकते हैं।

वेबसाइट की विश्वसनियता को करें चेक

अगर आप किसी वेबसाइट की विश्वसनियता को चेक करना चाहते हैं तो उसके अबाउट अस और कॉन्टैक्ट अस सेक्शन में जाएं। यहां आप इन वेबसाइट की ओरिजनैलिटी को चेक कर सकते हैं। इससे धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों का शिकार होने से आप बच सकते हैं।

यूआरएल में ग्रामर को करें चेक 

अगर आपको किसी वेबसाइट पर या यूआरएल में कोई ग्रामर की गलती दिखाई देती है या फिर वाक्य पूरा नहीं दिखता तो आपको वेबसाइट की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना चाहिए।

ऑनलाइन वेबसाइट चेकर करें यूज

आपको बता दें कि कुछ चेकर वेबसाइट ऐसी हैंख् जिनकी मदद से वेबसाइट की प्रमाणिकता को जांचा जा सकता है। इसके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि वेबसाइट असली है या फिर नकली। इससे आप धोखाधड़ी से बचे रहेंगे।

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss