Ganesh Chaturthi 2023: इस गणेश चतुर्थी 10 दिनों तक लगाएं दस प्रकार के भोग, बप्पा होंगे खुश

गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू होने लगी हैं और बप्पा की मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
 
Ganesh chaturthi 2023
Image Credit:- pexels

Ganesh Chaturthi 2023: हर साल भादों के महीने में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि गणेश चतुर्थी (Ganesh chaturthi) के तौर पर मनाई जाती है. साल 2023 में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. गणेश चतुर्थी की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं और जगह-जगह गणपति बप्पा (ganpati bappa) की मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

गणेश चतुर्थी वाले दिन विशेष तौर पर गणपति बप्पा को लोग अपने घरों में स्थापित करते हैं और 10 दिनों तक उनकी सेवा करते हैं. ऐसे भी यदि इस बार आप भी अपने घर गणपति बप्पा लेकर आ रहे हैं, तो हम आपको 10 अलग प्रकार के भोग बताने वाले हैं. जिन्हें आप गणपति बप्पा को प्रत्येक दिन अर्पित कर सकते हैं.  फिर चलिए जानते हैं...

10 दिनों तक गणपति बप्पा को किन चीजों का लगाएं भोग? 

  1.  गणेश चतुर्थी के पहले दिन आप बप्पा को मोदक (modak) खिलाएं.
  2.  गणेश उत्सव के दूसरे दिन आप गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोग अर्पित करें.
  3.  गणेश चतुर्थी के तीसरे दिन आप गणेश जी को मोतीचूर के लड्डू खिलाएं.
  4.  चतुर्थी तिथि के चौथे दिन आप गणपति जी को केले का प्रसाद अर्पित करें.
  5.  गणेश चतुर्थी के पांचवें दिन आप गणपति जी को मखाने की खीर खिलाएं.
  6.  गणेश चतुर्थी के छठवें दिन आप गणपति बप्पा को नारियल के लड्डू खिलाएं.
  7.  गणेश चतुर्थी के सातवें दिन आप बप्पा को मेवे के लड्डू अर्पित करें.
  8.  गणेश चतुर्थी के आठवें दिन आप गणेश जी को कलाकंद बनाकर खिलाएं.
  9.  गणेश चतुर्थी के नौवें दिन आप बप्पा को श्रीखंड का भोग लगा सकते हैं.
  10.  गणेश चतुर्थी के दसवें दिन आप मोदक का भोग लगाकर गणपति बप्पा को 11 वें दिन विदा कर सकते हैं.

 गणपति जी को 10 दिन अलग-अलग प्रकार का भोग अर्पित करें. ऐसा करने से गणपति जी आप पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं और आपका परिवारिक जीवन खुशहाल बना रहता है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर आप उपरोक्त चीजों को घर पर बना कर भी बप्पा को भोग लगा सकते हैं, इससे वह आपसे बेहद प्रसन्न होंगे.

ये भी पढ़ें:- जानें गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की आराधना कैसे करें?

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss