Hartalika teej 2023: शादीशुदा जिंदगी में बढ़ गया है तनाव, तो हरतालिका तीज वाले दिन करें ये काम

हरतालिका तीज वाले दिन महिलाएं विशेष तौर पर करवा चौथ की भांति ही व्रत का पालन करती हैं.
 
Hartalika teej 2023
Image credit:- flickr

Hartalika teej 2023: हिंदू धर्म में वैसे तो तीज (teej) का पर्व तीन बार मनाया जाता है. जिसे हरियाली तीज, हरतालिका तीज, कजरी तीज के नाम से जानते हैं. आने वाली 18 सितंबर को हरतालिका तीज (Hartalika teej) मनाई जाएगी. तीज वाले दिन विशेष तौर पर माता पार्वती और भगवान शिव की उपासना की जाती है.

ऐसी मान्यता है जो विवाहित स्त्री इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती (Mata parvati) के व्रत का विधि-विधान से पालन करती है. उसका वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होता है. हरतालिका तीज वाले दिन महिलाएं विशेष तौर पर करवा चौथ (Karwa chauth) की भांति ही व्रत का पालन करती हैं.

ऐसे में आज हम आपको हरतालिका तीज वाले दिन कुछ एक ऐसे उपाय बताने वाले हैं, जोकि आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां भर देंगे. इसके साथ ही यदि आपके वैवाहिक जीवन में कोई परेशानियां मौजूद है, तो उपरोक्त उपाय करके उनका भी अंत हो जाएगा. चलिए जानते हैं...

हरतालिका तीज के उपाय

  • हरतालिका तीज वाले दिन महिलाओं को ओम गौरी शंकराय नमः मंत्र का जाप करते हुए माता पार्वती की उपासना करनी चाहिए. इससे देवी पार्वती आपके दांपत्य जीवन में खुशियां बनाए रखती हैं.
  •  इस दिन यदि आप माता पार्वती को लाल रंग की चुनरी अर्पित करते हैं और उस चुनरी में 7, 11 या 21 रुपए बांध देती हैं. ऐसा करने से आपके दांपत्य जीवन (Married life) में चल रही परेशानियों का अंत हो जाता है.
  • इस दिन आपको भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन की कथा जरूर पढ़नी चाहिए, इससे आपका वैवाहिक रिश्ता मजबूत होता है.
  • हरतालिका तीज (Hartalika teej) वाले दिन भगवान शिव पार्वती को खीर का भोग लगाने से आपके पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती आती हैं.
  • हरतालिका तीज वाले दिन यदि आप 5 बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी और बिछिया दान में देती हैं. तो ऐसा करने से माता पार्वती आपको अखंड सौभाग्य प्रदान करती हैं. साथ ही आपके पति को दीर्घायु प्राप्त होती हैं.
  •  हरतालिका तीज वाले दिन कुंवारी कन्या यदि भगवान शिव और माता पार्वती को लाल गुलाब (Red rose) का फूल अर्पित करती हैं. इसके साथ ही भगवान शिव और नंदी (Nandi) को शहद अर्पित करती हैं, तो आपको मनचाहा वर और खुशहाल जीवन प्राप्त होता है.

ये भी पढ़ें:- हरियाली, हरतालिका और कजरी तीज में क्या है अंतर?

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss