Vishwakarma jayanti 2023: आज भगवान विश्वकर्मा को लगाएं इन 5 चीजों का भोग, कार्य-व्यापार में मिलेगी बरकत
Vishwakarma jayanti 2023: भगवान विश्वकर्मा देवों के देव महादेव का अवतार माने गए हैं. भगवान विश्वकर्मा को ब्रह्मा जी का सातवां पुत्र कहा जाता है. भगवान विश्वकर्मा (Bhagwan vishwakarma) ने ब्रह्मा जी के साथ मिलकर धरती को आकार दिया. जिस वजह से हिंदू धर्म में विश्वकर्मा जी को हर साल की जयंती के अवसर पर पूजने की परंपरा है.
विश्वकर्मा जयंती वाले दिन विशेष तौर पर औजारों और मशीनों की उपासना की जाती है. साल 2023 में विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर यानि आज के दिन मनाई जाएगी. विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma jayanti 2023) वाले दिन कल-कारखानों में विशेष पूजा रखी जाती है, ताकि भगवान विश्वकर्मा की कृपा से काम अच्छा चलता रहे.
आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर यदि आप भी उनकी पूजा करने वाले हैं, तो आज हम आपको विश्वकर्मा जी को चढ़ाए जाने वाले 5 भोग बताएंगे. विश्वकर्मा जी की पूजा करते समय आप उपरोक्त चीजों का भोग लगाकर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. आईए जानते हैं...
ये भी पढ़ें:- विश्वकर्मा जयंती पर करें ये खास उपाय, थोड़े ही दिन में चल पड़ेगा व्यापार
विश्वकर्मा जयंती पर किन चीजों का लगाएं भोग?
- विश्वकर्मा जयंती वाले दिन आप भगवान विश्वकर्मा जी को चावल और दूध से बनी खीर का भोग भी अर्पित कर सकते हैं.
- विश्वकर्मा जयंती वाले दिन घर में पूआ भी बना सकते हैं. किसी भी धार्मिक अवसर पर हिंदू धर्म में पूआ अवश्य बनाया जाता है. जिसे आटे और चीनी की मदद से तैयार करते हैं.
- विश्वकर्मा जयंती वाले दिन आप भगवान विश्वकर्मा जी को नारियल के लड्डू बनाकर भी खिला सकते हैं. इससे भी विश्वकर्मा जी आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं.
- आज विश्वकर्मा जयंती वाले दिन आपको पंचामृत अवश्य बनाना चाहिए. हिंदू धर्म में किसी भी धार्मिक अवसर पर पंचामृत का प्रसाद अवश्य बनाया जाता है. ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है और देवी देवता भी आपसे प्रसन्न होते हैं. पंचामृत को बनाने के लिए आपको दूध, दही, शहद घी और मिश्री का प्रयोग करना चाहिए.
- विश्वकर्मा जयंती वाले दिन आप बूंदी के लड्डू भी विश्वकर्मा जी को अर्पित कर सकते हैं. यह भी उन्हें बेहद प्रिय हैं.
इस प्रकार विश्वकर्मा जयंती वाले दिन आप विश्वकर्मा जी और औजारों की पूजा करते समय उपरोक्त चीजें भोग के तौर पर अर्पित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- ''देवी-देवताओं में इंजीनियर'' विश्वकर्मा जी ने बनाए हैं अनेक मंदिर, जानें कहां है स्थित?
