-->

Arshdeep Singh ने दूसरे टी20 में मचाया धमाल, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह को पछाड़ रचा कीर्तिमान

इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट हासिल किया लेकिन इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए अपना 50वां टी20 इंटरनेशनल विकेट हासिल कर लिया. 
 
Arshdeep Singh
bcci

Arshdeep Singh: इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने रविवार, 20 अगस्त धमाकेदार प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. दरअसल भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरे मैच रविवार को खेला गया. इस मैच में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की और इसकी के साथ भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ये अर्शदीप सिंह के करियर का 33वां टी20 इंटरनेशनल मैच था. इस मैच को इंडिया की टीम ने 33 रनों से अपने नाम कर लिया है. 

इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट हासिल किया लेकिन इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए अपना 50वां टी20 इंटरनेशनल विकेट हासिल कर लिया. अर्शदीप ने आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी को आउट कर ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है.

बुमराह और चलह को पछाड़ नंबर 2 बने अर्शदीप 

इसके साथ ही अर्शदीप टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप सिंह ने 33 मैचों में 50 विकेट हासिल किए हैं. अर्शदीप सिंह ने युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. अर्शदीप से पहले दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल काबिज थे. चहल ने 34 पारियों  में 50 टी20 विकेट हासिल किए थे. अब उनसे 1 मैच पहले ही अर्शदीप ने चहल को मात देकर नंबर 2 पर अपना कब्जा कर लिया है. अर्शदीप ने चहल के साथ-साथ टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया है. बुमराह ने 41 मैचों में टी20 क्रिकेट में 50 विकेट पूरे किए थे. उन्होंने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़कर उन्हें पीछे छोड़ दिया है. भारत के लिए टी20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में कुलदीप यादव नंबर 1 पर काबिज हैं. कुलदीप यादव ने 30 टी20 मैचों में अपने 50 विकेट पूरे किए हैं. 

मैच का हाल 

इस मैच में टॉस हारकर भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड 8 विकेट गंवाकर 152 रन ही बना सकी और 33 रनों से मैच हार गई. इस जीत के साथ भारत सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है और उसने से सीरीज जीत ली है अब वो 23 अगस्त को क्लीन स्विप के इरादे से तीसरे टी20 मैच में उतरेगी.

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss