Asia Cup 2023 में अफगानिस्तान की टीम में नजर आएंगे ये घातक खिलाड़ी, बाकी टीमों के लिए बजाएंगे खतरे की घंटी

एशिया कप में अफगानिस्तान का पहला मैच 3 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर में होने वाला है. इसके बाद दूसरा मैच अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. 
 
Asia Cup 2023
pakistan cricket twitter

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरूआत में अब केवल 2 दिन का समय बाकी है. 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाना है. इससे ठीक पहले 27 अगस्त को अफगानिस्तान ने एशिया कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. अफगानिस्तान की टीम ने हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में कमाल का खेल दिखाया था. इसके बाद एशिया कप की जब 17 सदस्य टीम घोषित हुई तो उसमें हशमतुल्लाह शाहिदी को ही टीम का कप्तान बनाया गया है. इसके साथ ही टीम के पूर्व कप्तान और ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी को भी टीम में शामिल किया गया है. 

एशिया कप में अफगानिस्तान का पहला मैच 3 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर में होने वाला है. इसके बाद दूसरा मैच अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. अफगानिस्तान की टीम को एशिया कप के लिए ग्रुप बी में रखा गया है जहां श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ अफगानिस्तान की टीम दो-दो हाथ करती हुई नजर आएंगी.

ये खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए होंगे खतरनाक

अफगानिस्तान की टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान को पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करने के बाद टीम में रखा गया है. टीम में तीन बेहतरीन स्पिनर्स को रखा गया है जिसमें राशिद खान मुजीब उर रहमान, नूर अहमद शामिल हैं. एशिया कप में टर्नर विकेट मिलने वाली हैं. ऐसे में ये तीनों गेंदबाज काफी ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं.

अफगानिस्तान की टीम 

रहमानुल्लाह गुरबाज
इब्राहिम जदरान
रियाज हसन
रहमत शाह
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान)
नजीबुल्लाह जदरान
मोहम्मद नबी
आई अलीखेल
राशिद खान
गुलबदीन नैब
करीम जनात
अब्दुल रहमान
एस अशरफ
मुजीब उर रहमान
नूर अहमद
एस सफी
फजलहक फारूकी

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story