Asia Cup 2023 Final: एशिया कप फ़ाइनल में भी मंडरा रहे बारिश के बादल, जानिए हार जीत का पूरा गणित

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को कोलंबो में  90 फीसदी बार‍िश होने की संभावना है. ऐसे में हो सकता हैं कि बारिश फ़ाइनल का मज़ा किरकिरा ज़रूर करेगी. कोलंबो में पूरे दिन बादल छाए रहेगे. सुबह के समय यहां हल्की बारिश हो सकती हैं. वहीं मैच के दौरान भी बीच बीच में बारिश होने की संभावना है.
 
Asia Cup 2023 Final
twitter

Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला चैम्पियन श्रीलंका और भारत के बीच खेला जाएगा. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 17 सितम्बर को खेले जाने वाला यह मुक़ाबला भारतीय समय अनुसार शाम 3 बजे से खेला जाएगा. कोलंबो में खेले गए लगभग सभी मैचों में अबतक बारिश ने दखलबाजी दी है. ऐसे में इस मैच में भी बारिश की संभावना है. अब सवाल उठता है कि अगर यह मैच बारिश से धुल जाता है तो क्या होगा?

बारिश से मैच रुका तो र‍िजर्व डे में होगा पूरा

श्रीलंका और भारत के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए र‍िजर्व डे रखा गया है. ऐसे में अगर इस मैच में बारिश खलल डालती है तो पहले दिन उसी जगह पर मुक़ाबला रुकेगा दूसरे दिन वहीं से आगे बढ़ाया जाएगा. यदि रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त रुप से विजेता घोषित किया जाएगा. ऐसा साल 2002 में भी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किया जा चुका है. तब भारत और श्रीलंका के बीच मैच होना था पर बारिश की वजह मैच रद्द हो गया और दोनों देशों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.

90 फ़ीसदी बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को कोलंबो में  90 फीसदी बार‍िश होने की संभावना है. ऐसे में हो सकता हैं कि बारिश फ़ाइनल का मज़ा किरकिरा ज़रूर करेगी. कोलंबो में पूरे दिन बादल छाए रहेगे. सुबह के समय यहां हल्की बारिश हो सकती हैं. वहीं मैच के दौरान भी बीच बीच में बारिश होने की संभावना है.

सात बार भारत ने जीता चैंपियन

बता दें एशिया कप में अभी तक तीन टीमें ही खिताब जीत पाई हैं. जिसमें भारत सबसे ज्यादा सात बार चैंपियन बना है, वहीं श्रीलंका ने छह बार खिताब अपने नाम किया हैं. पाकिस्तान दो बार ट्रॉफी जीतने में सफल रहा. इन तीनों टीमों के अलावा बांग्लादेश ही एक ऐसी टीम है जो फाइनल में पहुंचने के बाद भी चैंपियन नहीं बन पाई है. अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें फाइनल में नहीं पहुंच पाई हैं. नेपाल ने पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है.

यह भी पढ़ें: Naseem Shah World cup 2023: एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकता है पाकिस्तान का ये खिलाड़ी

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss