Asia Cup 2023 में कौन होगा टीम इंडिया का उपकप्तान? जानें रेस में शामिल हैं कौन से दो बड़े नाम
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरूआत 30 अगस्त से होने वाली है. इससे पहले सोमवार, 21 अगस्त को एशिया कप के लिए इंडियन क्रिकेट टीम के दल का ऐलान किया जा सकता है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरक एशिया के लिए जो टीम चुनेंगे लगभग वो ही टीम भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आ सकती है. एशिया कप के लिए सभी देशों की टीमों का ऐलान किया जा चुका है लेकिन भारत की टीम का चयन अभी होना बाकी है. इस टीम के चयन से पहले ही ये चर्चा तेज हो गई है कि टीम का उपकप्तान कौन होगा.
कौन होगा एशिया कप में उपकप्तान
भारत की टीम के वनडे फॉर्मेट में लंबे समय से रोहित शर्मा कप्तान है. वहीं टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या कप्तान है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेलती हुई नजर आती है तो वहीं वनडे क्रिकेट में कई सीरीज से हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया जा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ रहे थे.
हार्दिक पांड्या को वनडे में टीम का उपकप्तान लगातार बनाया जा रहा है. ऐसे में एशिया कप 50-50 ओवर का होना है. इसके चलते टीम का उपकप्तान बनने की जंग में हार्दिक पांड्या सबसे उपर हैं लेकिन उनको टक्कर देने के लिए एक धाकड़ खिलाड़ी की टीम में वापसी हो चुकी हैं. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आयारलैंड दौरे पर टी20 टीम की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह हैं.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा टेस्ट, वनडे और टी20 में साल 2022 तक कप्तान थे. उस समय टीम इंडिया की टेस्ट में उपकप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में रोहित शर्मा के नाम होने पर बुमराह ने कप्तानी भी टेस्ट मैचों में की थी और शानदार प्रदर्शन किया था. अब बुमराह ने बतौर कप्तान टीम में वापसी की है और कप्तानी भी हासिल कर ली है. हार्दिक को टी20 का कप्तान और वनडे का उपकप्तान जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में बनाया था.
इसके साथ ही बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम की उपकप्तानी कर चुके हैं. अब जब बुमराह इंडिया के लिए वापसी कर रहे हैं तो उनके उपकप्तान बनने की चर्चाएंक एक दम से तेज हो गईं हैं. अब कल टीम इंडिया का चयन होना है अब कौन उपकप्तान होगा ये कल ही पता चल जाएगा. एशिया कप में भारत की टक्कर 2 सिंतबर को पाकिस्तान के साथ होने वाली है.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर