Asia Cup 2023 से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज ने की इस खिलाड़ी की तारीफ, मंदिर में जाकर की प्रार्थना

केएल राहुल के टीम में चुने जाने से भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. 
 
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम इंडिया से काफी लंबे समय से चोट के चलते बाहर चल रहे हैं. अब उन्हें एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के दल में चुना गया है. राहुल अपनी चोट से पूरी तरह फिट हैं लेकिन उन्हें एक निगल हुआ है जिसके चलते वो एशिया कप में शुरूआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. राहुल के एशिया कप की टीम में चुने जाने के आसार कम थे क्योंकि वो शायद पूरी तरह से चोट से नहीं उभर पाए थे लेकिन फिर भी बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने केएल राहुल पर भरोसा जताया और उन्हें टीम में शामिल कर लिया. 

वेंकटेश प्रसाद ने की राहुल के लिए प्रार्थना

केएल राहुल के टीम में चुने जाने से भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने भगवान की शरण में जाकर केएल राहुल के लिए प्रार्थना भी की है. दरअसल वेंकटेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा, मैंने अन्ना के साथ न्यू जर्सी के स्वामी नारायण मंदिर में दर्शन किए और हमने टीम इंडिया के विश्वकप में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रार्थना की है. इसके साथ ही केएल राहुल के लिए भी हमने गुप्त रूप से प्रार्थना की है कि वह शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए करें. 


आपको बता दें कि क्रिकेट जगत के गलियारों में कुछ समय पहले तक खबरें थीं कि वेंकटेश प्रसाद केएल राहुल को कुछ पसंद नहीं करते हैं और उन्होंने कई मौकों पर केएल राहुल की जमकर आलोचना भी की है. दरअसल केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई और अब वो एनसीए में रिहैब कर टीम इंडिया के लिए एशिया कप में वापसी कर रहे हैं.

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुनील सेट्टी के केएल राहुल दमाद हैं. उन्होंने सुनील की बेटी आथिया सेट्टी के साथ शादी की है. अब वेंकटेश का सुनील से मिलना और केएल राहुल की तारीफ कर कुछ और ही बयान करता हुआ नजर आती है.

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story