-->

Asia Cup 2023 के उदघाटन मैच के लिए पाकिस्तान जाएंगे जय शाह? पीसीबी ने दिया न्योता

पीसीबी की माने तो उन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद और कई बोर्ड्स के प्रमुखों को भी उद्घाटन मैच के लिए आमंत्रित किया है.
 
Asia Cup 2023
Jai Shah TWITTER

Asia Cup 2023: पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है. इससे पहले ही भारत के सामने एक बड़ी चुनौती आ गई है. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सामने ऐसा प्रस्ताव रख दिया है जो काफी ज्यादा मुश्किल होने वाला है. बता दें कि पीसीबी ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह को 30 अगस्त यानी शुक्रवार को पाकिस्तान के मुल्तान में पाक और नेपाल की टीम के बीच टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के लिए आमंत्रित किया है. 

जय शाह ने एशिया कप का पाकिस्तान में होने का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में इंडिया की टीम नहीं जाएगा. इसकी वजह उन्होंने पाकिस्ता में पनप रहे आतंकवाद और दोनों देशों के खराब राजनैतिक कारणों को बताया था. जय शाह इस समय एएशियाई क्रिकेट परिषद यानी एसीसी के अध्यक्ष हैं. इसके नाते पाकिस्तान ने उन्हें एशिया कप के उदघाटन मैच के लिए आमंत्रित किया है.

पीसीबी की माने तो उन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद और कई बोर्ड्स के प्रमुखों को भी उद्घाटन मैच के लिए आमंत्रित किया है. ऐसे में सब के आने की उम्मीद तो पीसीबी को हैं लेकिन जय शाह के पाकिस्तान आने की संभावना बहुत ज्यादा कम दिखाई दे रही है. पीसीबी के अध्यक्ष जाका अशरफ ने डरबन में जय शाह को मौखिक और अब औपचारिक निमंत्रण भेजा है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान की मीडिया की माने तो जय शाह ने पीसीबी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वो पाकिस्तान एशिया कप के उदघाटन मैच के लिए जाएंगे. लेकिन बीसीसीआई सचिव ने इस दावे का खंडन कर दिया है. ऐसे में ये तो साफ है कि जय शाह पाकिस्तान नहीं जाने वाले हैं. क्योंकि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं हैं. 

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss