Asia Cup 2023 के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, जानें किस युवा को मिल सकती है दल में जगह

एशिया कप में जो टीम खेलेगी लगभग वहीं टीम भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलती हुई नजर आएंगी. 
 
Asia Cup 2023
bcci twitter

Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरूआत 30 अगस्त से होने वाली है. इसके टूर्नामेंट में टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की ओर से अब तक एशिया कप के लिए टीम इंडिया के दल का ऐलान नहीं किया गया है. आज यानी 21 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान किया जाना है. ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस के मन में काफी सारे सवाल हैं कि किस-किस खिलाड़ी को टीम में मौका दिया जाएगा और टीम में क्या को युवा बल्लेबाज भी जगह बनाएगा. 

एशिया कप में जो टीम खेलेगी लगभग वहीं टीम भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलती हुई नजर आएंगी. ऐसे में सोमवार यानी आड टीम इंडिया के वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ सिलेक्शन कमिटी के साथ एक मीटिंग कर सकते हैं. इस मीटिंग के बाद ही टीम का ऐलान होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

15 की जगह 17 प्लेयर्स को टीम में मिलेगा मौका

आपको बता दें कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया में 15 की जगह 17 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. टीम श्रीलंका में मैच खेलने वाली है और वर्ल्ड कप भी भारत के सिर पर हैं ऐसे में एशिया कप वर्ल्ड कप की तैयारी के हिसाब से काफी अच्छा माना जा रहा है. इसके चलते टीम में 17 खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है. जो टीम के साथ लगातार बने रहेंगे और वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट जाएंगे. 

क्या है खिलाड़ियों की स्थिति

इस एशिया कप की टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की जगह एकदम पक्की लग रही है. इसके साथी ही सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमनस, तिलक वर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की स्थिति क्लीयर नहीं है.  

एशिया कप का संभावित दल

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
विराट कोहली
केएल राहुल (विकेटकीपर)
श्रेयस अय्यर
हार्दिक पंड्या 
रवींद्र जड़ेजा
जसप्रित बुमराह
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
कुलदीप यादव
ईशान किशन
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
युजवेंद्र चहल/आर अश्विन

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story