Asia Cup 2023 में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज को नंबर 4 पर मिल सकता है मौका, जानें क्या है दिग्गज की भविष्यवाणी
Asia Cup 2023: भारत की टीम के सामने अगली बड़ी चुनौती एशिया कप की है. पाकिस्तान और श्रीलंका में इस बार एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से होने वाला है. इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए भारत की टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस समय भारत की टीम नंबर 4 बल्लेबाज की समस्या से जूझ रही है ऐसे में कई दिग्गजों को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जिस पर वो एशिया कप और आगमी वर्ल्ड कप के लिए बाजी लगाने के लिए तैयार है. तो आज हम आपको उसी खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं.
एशिया कप में भारत की टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरने वाली है. टीम इंडिया में ओपनिंग शुबमन गिल और रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे. नंबर तीन पर विराट कोहली का आना लगभग पक्का है. इसके बाद चौथे नंबर पर टीम को श्रेयस अय्यर या केएल राहुल की जरूरूत है और ये दोनों ही खिलाड़ी चोट के चलते एशिया कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. ऐसे में भारत को वर्ल्ड कप के लिए नंबर 4 की खोज करनी होगी. जिसके लिए भारत के पास संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव के विकल्प मौजूद थे.
अब इस कड़ी में एक और नाम शामिल हो गया है जिस पर बीसीसीआई और चयनकर्ता भरोसा जता सकते हैं. रोहित शर्मा भी अगर अपनी इस टीम में इस खिलाड़ी को मौका देते हैं तो ये एशिया कप में अपनी परिक्षा देता हुआ नजर आएंगा. इसके बाद वर्ल्ड कप में भी टीम की जिम्मेदारी नंबर 4 पर संभाल सकता है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा हैं.
तिलक वर्मा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टी20 डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने नंबर 3 और 4 पर खेलते हुए न सिर्फ अर्धशतक लगाया बल्कि बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक मजूबत और लंबी पारी खेलने वाले खिलाड़ी की तरह खेल दिखाया है. तिलक ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1 अर्धशतक के साथ 173 रन बनाए.
ऐसे में कई दिग्गज तिलक वर्मा की भारतीय टीम में एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए मौका देने की बात कर रहे हैं. इनमें भारत के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटर आकाश चोपड़ा का भी नाम शामिल हैं. आकाशा ने तिलक के लिए कहा कि, जब वह खेलते हैं, तो बहुत अच्छा खेलते हैं. तिलक वर्मा ने भी गेंदबाजी की और दूसरी गेंद पर निकोलस पूरन को आउट भी किया. आकाश की माने तो नंबर 4 की तलाश के लिए तिलक वर्मा एक अच्छा विकल्प हैं.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर