Asia Cup 2023: कैसी होगी एशिया कप में इंडिया की टीम, जानें किस युवा खिलाड़ी को चयनकर्ता दे सकते हैं मौका?

भारत की क्रिकेट टीम कुछ अहम खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रही है जिसके चलते टीम का चयन होने में देरी हुई है. 
 
IND vs WI
bcci twitter

Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का अभी तक ऐलान नहीं हुई है. भारत के लिए अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमों के भी ऐलान हो चुका है लेकिन भारत की टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. ऐसे में खबरें आ रहीं हैं कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुआई में 21 अगस्त यानी सोमवार को भारतीय टीम की 17 सदस्य दल का एशिया कप के लिए ऐलान किया जा सकता है. एशिया कप में चयनकर्ताओं के कुछ चौंकाने वाले फैसले लेने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.

इस वजह से टीम चयन में हुई देरी 

भारत की क्रिकेट टीम कुछ अहम खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रही है जिसके चलते टीम का चयन होने में देरी हुई है. भारत की टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी समय से चोट के चलते टीम से बाहर थे. वो टीम के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप में अहम गेंदबाज हैं. ऐसे में उन्हें आयरलैंड दौरे पर कमबैक करने का मौका मिला है. उन्होंने साबित कर दिया है कि वो एशिया कप में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. 

इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी चोट की समस्या के चलते टीम से बाहर है. वो एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अहम है जिसके चलते टीम के चयन के लिए देरी हुई है. चयनकर्ता इनकी फिटनेस रिपोर्ट का इंतेजार कर रहे थे. अब इन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जाएगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी. 

ये हो सकता है बड़ा उलटफेर

भारत की टीम में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को एशिया कप में मौका दिया जा सकता है. भारत नंबर 4 की समस्या से तंग आ चुका है. तिलक वर्मा ने हाल ही में वेस्टइंडीज में टी20 डेब्यू किया और इस छोटे फॉर्मेट में 4 नंबर पर आकर बेहतरीन बल्लेबाज की थी. अब चयनकर्ता उन्हें एशिया कप और वर्ल्ड कप में बतौर बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर मिडिल ऑर्डर में आजमाना चाहते हैं.

कुछ ऐसी हो सकती है एशिया कप की टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान)
रवींद्र जडेजा
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
कुलदीप यादव
ईशान किशन
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
युजवेंद्र चहल/आर अश्विन

केएल राहुल/श्रेयस अय्यर (चयन फिटनेस पर निर्भर)

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story