Asia Cup 2023: विराट कोहली और रोहित शर्मा क्या तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड?

रोहित शर्मा ने भी एशिया कप में अहम मौकों पर धमाकेदार खेल दिखाया है. उन्होंने अब तक एशिया कप में 745 रन बनाएं हैं. तो वहीं विराट कोहली ने 613 रन बनाए हैं.
 
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में कल से यानी 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज हो रहा है. इस एशिया कप में भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के पास भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना का मौका होगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. 

सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित और कोहली

एशिया कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. सचिन ने भारत के लिए एशिया कप के वनडे फॉर्मट में 971 रन बनाए हैं. इसके अलावा एशिया कप में ओवरऑल रन बनाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास सचिन ने रनों के मामले में आगे निकलने का मौका होगा. 

रोहित और कोहली के नाम दर्ज हैं इतने रन 

रोहित शर्मा ने भी एशिया कप में अहम मौकों पर धमाकेदार खेल दिखाया है. उन्होंने अब तक एशिया कप में 745 रन बनाएं हैं. तो वहीं विराट कोहली ने 613 रन बनाए हैं. रोहित भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे और विराट कोहली चौथे नंबर हैं. जबकि ओवरऑल रन बनाने वालों के मामले में रोहित  पांचवें स्थान तो विराट कोहली 12वें स्थान पर मौजूद हैं. अब रोहित शर्मा को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 226 और विराट कोहली को 358 रनों की जरूरत है. 

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाल बल्लेबाज (वनडे फॉर्मेट)

1- सनथ जयासूर्या- 25 मैच- 1220 रन
2- कुमार संगाकारा- 24 मैच- 1075 रन
3- सचिन तेंदुलकर- 23 मैच- 971 रन
4- शोएब मलिक- 17 मैच- 786 रन
5- रोहित शर्मा- 22 मैच- 745 रन
6- अर्जुन राणातुंगा- 19 मैच- 741 रन
7- मुशफिकुर रहीम- 21 मैच- 699 रन
8- महेला जयावर्धने- 28 मैच- 674 रन
9- महेंद्र सिंह धोनी- 19 मैच- 648 रन
10- डी सिल्वा- 24 मैच- 645 रन

यह भी पढे़ं : Asia Cup: वसीम अकरम ने बताया कौन जीतेगा एशिया कप, भारत-पाक मैच को लेकर कड़ी ये बड़ी बात

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss