-->

Asia Cup Final 2023: एशिया का बादशाह बनने के लिए भारत के सामने श्रीलंकाई स्पिनर की चुनौती

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट वाले टॉप -10 खिलाड़ियों में श्रीलंकाई स्पिनर हैं. वेलालागे 10 विकेट के साथ दूसरे जबकि तीक्ष्णा 8 विकेट से सातवें पर हैं. दो साल में श्रीलंका के स्पिनर्स ने किसी अन्य टॉप -10 में शामिल टीम के स्पिनर्स की तुलना में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
 
Asia Cup final 2023
twitter

Asia Cup Final 2023: विवादों से घिरा एशिया कप अपने अंतिम चरण पर है. भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका को सुपर -4 के पहले दो मुकाबलों में ही हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. श्रीलंका ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में स्थान सुनिश्चित कर लिया है. 17 सितंबर को एशिया कप की दो सबसे सफल टीम एक बार फिर खिताबी मुकाबले में आमने - सामने होंगी. भारतीय टीम ने एशिया कप सबसे ज्यादा 7 बार जीता है. वहीं श्रीलंका भी 6 बार की चैम्पियन रही है. साथ ही वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने वाले इस टूर्नामेंट को जीतकर दोनों ही टीमें आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगी. ऐसे में देखते हैं कि फाइनल में दोनों टीम को जिताने में उनकी मदद क्या कर सकता है .....

श्रीलंका के स्पिनर को दो साल में 137 विकेट 

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट वाले टॉप -10 खिलाड़ियों में श्रीलंकाई स्पिनर हैं. वेलालागे 10 विकेट के साथ दूसरे जबकि तीक्ष्णा 8 विकेट से सातवें पर हैं. दो साल में श्रीलंका के स्पिनर्स ने किसी अन्य टॉप -10 में शामिल टीम के स्पिनर्स की तुलना में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उसके स्पिनर्स ने इस दौरान 137 विकेट लिए हैं. 115 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर भारतीय टीम है हालांकि श्रीलंकाई स्पिनर का औसत सूची में सबसे बेहतर है श्रीलंकाई स्पिनर ने 25.39 की औसत से विरोधी बल्लेबाजों को आउट किया है. 

श्रीलंका का एक्स-फैक्टर असलंका बल्लेबाजी की धुरी

पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर दो रन लेकर टीम को जिताने वाले असलंका बल्लेबाजी की धुरी बन गए हैं. 26 वर्षीय असलंका अंडर 19 टीम के भी कप्तान रह चुके हैं. 2021 में डेब्यू के बाद वे दुनिया के बेहतरीन नंबर -5 बल्लेबाज के रूप में उभरे. उनके डेब्यू के बाद से असलंका ने 46.22 की औसत से सबसे ज्यादा 1248 रन बनाए हैं. दूसरे स्थान पर सिकंदर रजा हैं , जो असलंका से कुल 300 रन पीछे हैं.

भारत का गेम- चेंजर कुलदीप की फिरकी अहम 

भारत के कुलदीप गेम - चेंजर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. वो इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 4 मैच में 9 विकेट लिए हैं. कुलदीप विरोधी टीम के अहम बल्लेबाजों का विकेट लेने में भी माहिर हैं. उन्होंने पाकिस्तान के अहम बल्लेबाज फखर जमान को आउट किया था. साथ ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद को भी आउट किया था.

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Asia Cup 2023: भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने रचा कीर्तिमान, हासिल की यह बड़ी उपलब्धी

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss