Asia Cup Most Match Wins: किन टीमों ने एशिया कप के इतिहास में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, जानें 

एशिया कप साल 1984 में पहली बार खेला गया था. तब से अब तक इस टूर्नामेंट में श्रीलंका का दबदवा रहा है. 
 
Asia Cup Most Match Wins

Asia Cup Most Match Wins: एशिया कप 2023 की उलटी गिनती अब चालू हो गई. इन टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका के पास मौका होगा कि वो एक बार फिर ट्रॉफी को अपने नाम कर सके. एशिया कप की प्रबल दावेदारों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका की टीमें शामिल हैं. वहीं बांग्लादेश की टीम भी बड़ा उलटफेर करने का मद्दा रखतीं हैं. एशिया कप का आयोजन अब तक 13 बार हो चुका है जिसमें से सबसे ज्यादा बार यानी 7 बार भारत ने जीता है. आज हम आपको एशिया कप 2023 की शुरूआत से पहले बताने वाले हैं कि किस टीम ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. वो कौन सी टीम है जिसके सिर पर सबसे ज्यादा जीतों का ताज सजा हुआ है.

श्रीलंका ने एशिया कप में मचाया है धमाल

एशिया कप साल 1984 में पहली बार खेला गया था. तब से अब तक इस टूर्नामेंट में श्रीलंका का दबदवा रहा है. श्रीलंका ने एशिया कप में सबसे ज्याद मैच जीत हैं. श्रीलंका वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक मैच जीत चुकी है. श्रीलंका 50 वनडे मैचों में से 34 जीत चुकी है जबकि उसे 16 मैचों में हार मिली है. श्रीलंका ने एशिया कप के 13 सीजन जीते हैं. 

भारत भी है एशिया कप में बेमिसाल

भारत की टीम एशिया कप के इतिहास की ऐसी दुसरी टीम है जिसने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. टीम इंडिया ने एशिया कप में कुल 49 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 31 मैचों में जीत और 16 मैचों में हार नसीब हुई है. इसके साथ ही भारत की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में दो टाई मैच भी खेले हैं. भारत ने एशिया कप के 12 सीजनों में भाग लिया है और 7 बार खिताब अपने नाम किया है. 

तीसरे और चौथे नंबर पर हैं ये टीमें 

पाकिस्तान की टीम एशिया कप की ऐसी तीसरी टीम है जिसने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. पाकिस्तान ने  45 मैच में से 26 में जीत और 18 में हार प्राप्त की है. पाकिस्तान ने 12 बार वनडे एशिया कप में भाग लिया है और दो बार ट्रॉफी जीती है. बांग्लादेश की टीम चौथी ऐसी टीम है जिसने एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. बांग्लादेश ने 43 वनडे मैचों में 7 जीत और 36 हार अपने माम की है. बांग्लादेश एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर


 

Tags

Share this story