-->

Asia Cup में भारतीय क्रिकेटर्स द्वारा बनाए इन रिकॉर्ड्स को जान उड़ जाएंगे आपके होश

एशिया कप की शुरूआत 1984 में हुई थी. भारत सात बार एशिया कप पर अपना कब्जा कर चुका है.
 
Highest scorer in Asia Cup
image credit - bcci

Asia Cup: एशिया कप 2023 की शुरूआत में अब केवल 6 दिनों का समय बचा हुआ है. सातवें दिन आपको पाकिस्तान में एशिया कप का पहला मैच देखने के लिए मिलने वाला है. एशिया कप इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाला है. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इनमें मेजबान पाकिस्तान समेत भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें शामिल हैं. इन सभी टीमों के पास एशिया कप की ट्रॉफी जीतने का मौका होगा. एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका है जिसने साल 2022 में खिताब अपने नाम किया था. एशिया कप की शुरूआत से पहले आज हम आपको कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो. तो आइए इन बेहतरीन रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं.

1- किसने जीता है एशिया कप का सबसे ज्यादा बार ताज

एशिया कप की शुरूआत 1984 में हुई थी. भारत सात बार एशिया कप पर अपना कब्जा कर चुका है. भारत ने 1988, 1990, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2020 में एशिया कप का खिताब जीता है. भारत सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. 

2 - एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला बल्लेबाज 

एशिया कप में कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इस टूर्नामेंट में अक्सर भारतीय खिलाड़ियों का दबदवा देखने के लिए मिलता है. एशिया कप के इतिहास की बात करते तो  विराट कोहली ने एशिया कप में सबसे ज्यादा 3 शतक लगाए हैं. कोहली के अलवा शिखर धवन, सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर दो-दो और राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, नवजोत सिंह सिद्धू, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी और रोहित शर्मा भारत के लिए 1-1 शतक लगा चुके हैं.

3 -  एशिया कप का सबसे बड़ा स्कोर

एशिया कप में वनडे फॉर्मेट के अंदर 2012 में मीरपुर में पाकिस्तान और भारत के बीच सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया गया था.  पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के शतकों की मदद से 330 रन बनाए थे. इस मैच में विराट कोहली ने 183 रनों की बेहतरीन पारी खेल भारत को 13 गेंद शेष रहते जीत दिला दी थी.

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss