Cricket News: इन 10 बल्लेबाजों ने कभी नहीं गंवाया है शून्य पर अपना विकेट

टीम इंडिया में अपने बल्लेबाजी के दम पर पहचान बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी कभी शून्य पर आउट नहीं हुई हैं. 
 
Indian Cricket plyears
wallpaperflare

Cricket News: क्रिकेट के मैदान पर आपने कई रिकॉर्ड्स को बनते और टूटते देखा होगा. क्रिकेट की दुनिया के महान से महान खिलाड़ी अक्सर अपने रिकॉर्ड्स को टूटते हुए देखते हैं क्योंकि कोई युवा खिलाड़ी आता है और उनके बनाए गए विश्व रिकॉर्ड को भी धाराशायी कर देता है. लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं जिनको तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन होता है. तो आज अहम आपको एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं जो विश्व क्रिकेट के बहुत कम बल्लेबाज अपने नाम कायम कर पाए. आज हम आपको अपने क्रिकेट करियर में कभी भी शून्य पर आउट ना होने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.

1 - यशपाल शर्मा - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शर्मा भी अपने क्रिकेट करियर में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुई हैं. इन्होंने भारत के लिए 37 टेस्ट मैचों की 59 पारियों में 1606 रन बनाए हैं. इसके अलावा 42 वनडे मैचों में 883 रन 4 अर्धशतकों की मदद से बनाए हैं. इनका उच्चतम स्कोर सर्वोच्च स्कोर 89 रन है. ये वनडे में कभी 0 पर आउट नहीं हुआ है.

2 - श्रेयस अय्यर - टीम इंडिया में अपने बल्लेबाजी के दम पर पहचान बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी कभी शून्य पर आउट नहीं हुई हैं. अय्यर ने भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों 17 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 666 रन बनाए हैं. तो वहीं 49 टी20 मैचों की 45 पारियों में 7 अर्धशतकों के साथ 1043 रन बनाए हैं. अय्यर भारत के लिए 42 वनडे मैचों की 38 पारियों में 2 शतक और 14 अर्धशतकों के साथ 1631 रन बना चुके हैं. अय्यर कभी भी वनडे में शून्य पर आउट नहीं हुए हैं.


कभी भी 0 पर आउट ना होने वाले 10 बल्लेबाज

1 केप्लर वेसल्स - मैच 105

2 यशपाल शर्मा - मैच 40 

3 पीटर कर्स्टन - मैच 40 

4 - जैक्स रूडोल्फ - मैच 39

5 श्रेयस अय्यर - मैच 38

6 नाथन हॉरिट्ज - मैच 32 

7 गजानंद सिहं - मैच 31

8 जैक रसेल - मैच 31

9 टॉम कूपर - मैच 31

10 सोमचंद्र डी सिल्वा - मैच 29

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story