Haris Rauf ने अपनी तेज रफ्तार से बल्लेबाजों के होश उड़ाते हुए चटकाए 5 विकेट, देखें वीडियो
Haris Rauf: पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में तहलका मचा दिया है. इस सीरीज के पहले मैच में ही पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कहर बरपाते हुए धमाकेदार गेंदबाजी की और इतिहास रच दिया है. उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने करियर के बेस्ट वनडे फीगर्स हासिल किए हैं. इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए 47.1 ओवरों में 201 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 19.2 ओवरों में 59 रन पर ही ढेर हो गई. इस मैच में हारिस रऊफ ने 5 विकेट हासिल की है.
रऊफ ने गेंद से ढाया कहर
इस मैच में हारिस रऊफ ने खतरनाक गेंदबाजी की और एक के बाद एक अफगानिस्तान के 5 विकेट चटका डाले. उन्होंने इस मैच में 6.2 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन ओवर भी डाले. रऊफ ने 2.84 की इकनॉमी के साथ केवल 18 रन दिए और 5 विकेट हासिल कर लीं. ये उनके वनडे करियर का सबसे बेस्ट बॉलिंग फीगर हैं. उन्होंने पहली बार वनडे क्रिकेट में फाइव विकेट हॉल हासिल किया है. इससे पहले उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 विकेट ही हासिल की थीं.
रऊफ ने इन बल्लेबाजों का किया शिकार
रऊफ का वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन जुलाई 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ आया था जब उन्होंने 65 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. रऊफ ने इस मैच में सबसे पहले अफगानिस्तानन के रहमानुल्लाह गुरबाज को 18, इकराम अलीखिल को 4, मोहम्मद नबी को 7, राशिद खान को 0 और मुजीब उर रहमान को 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की रहा दिखाई.
A spectacle of pace, intensity and pure fire! 🚀🔥
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 22, 2023
Witness the explosive magic of @HarisRauf14's five-wicket haul ✨#AFGvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/cEG8HoPl63
भारत की टीम को पाकिस्तान के साथ एशिया कप में 2 सिंतबर को टकराना है. ऐसे में भारत की टीम के लिए पाकिस्तान का पेस अटैक चिंता का सबव बन सकता है. रऊफ के अलावा शाहीन अफरीदी ने भी 2 गेंदों में 2 विकेट हासिल किए और नसीम शाह ने भी अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान किया है. भारत की टीम को पाकिस्तान से जीत हासिल करने के लिए उनकी तेज गेंदबाजी से निपटना होगा.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर