-->

IND vs IRE 2nd T20: आयरलैंड को मात देकर सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, देखें संभावित प्लेइंग 11

भारत के लिए पिछल मैच में विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने डेब्यू किया था लेकिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी. इसके साथ ही प्रसिध्द कृष्णा ने भी भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था.
 
IND vs IRE
bcci

IND vs IRE 2nd T20: भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE) की तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानी रविवार, 20 अगस्त को आयरलैंड के डबलिन स्थित द विलेज ग्राउंड में भारतीय समयानुसार शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेगी. भारत की टीम ने 18 अगस्त को हुए पहले मैच में आयरलैंड की टीम को 2 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा तो वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर आप देख सकते हैं.

भारत के लिए पिछल मैच में विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने डेब्यू किया था लेकिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी. इसके साथ ही प्रसिध्द कृष्णा ने भी भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने 2 विकेट अपने नाम की थीं. ये सीरीज कप्तान जसप्रीत बुमराह की लगभघ 1 साल बाद कमबैक सीरीज है. उन्होंने भी पहले मैच में पहले ही ओवर में 2 विकेट हालिस कर धमाकेदार वापसी की थी. 

आयरलैंड के डबलिन स्थित द विलेज ग्राउंड की पिच बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार है. इस पिच पर नई गेंद से गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन बाद में बल्लेबाज सेट होकर लंबे रन बना सकते हैं. इन दोनों टीम के बीच अब तक कुल 6 टी20 मैच खेले गए हैं जो सभी टीम इंडिया ने जीते हैं. 

भारत और आयरलैंड की संभावित प्लेइंग 11

भारत 

यशस्वी जयसवाल
रुतुराज गायकवाड़
तिलक वर्मा
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
रिंकू सिंह
शिवम दुबे
वाशिंगटन सुंदर
अर्शदीप सिंह
प्रसिद्ध कृष्णा
जसप्रित बुमराह (कप्तान)
रवि बिश्नोई

आयरलैंड 

आंद्रे बालबर्नी
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान)
लोर्कन टकर (विकेटकीपर)
हैरी टेक्टर
कर्टिस कैम्फर
जॉर्ज डॉकरेल
मार्क अडायर
बी मैक्कार्थी
क्रेग यंग
बी व्हाइट
जोशुआ लिटिल

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss