IND vs WI: वेस्टइंडीज से क्यों हारा भारत, जानें हार्दिक पांड्या और उनकी टीम की क्या रहीं गलतियां
IND vs WI: वेस्टइंडीज की कमजोर कही जाने वाली टीम ने भारत की मजबूत टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज में धूल चटा दी है. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तानी पूरी तरह फ्लॉप सबित हुई है. हार्दिक टीम को सीरीज नहीं जीता पाए उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी काफी साधारण रही और लो गेंद और बल्ले दोनों से ही बेअसर साबित हुए. इंडिया को वेस्टइंडीज के हाथों टी20 सीरीज में मिली 3-2 की हार के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. इंडिया की हार के कुछ प्रमुख कारण आज हम आपको बताने वाले हैं.
1- सलामी जोड़ी रही विफल
टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी इस सीरीज के 1 मैच को छोड़कर हर मैच में विफल रही है. पहले ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी रंग में नहीं दिखी फिर यशस्वी जायसवाल और शुबमन गिल की जोड़ी भी एक मैच के अलावा निराश ही करती हुई नजर आई. गिल-किशन पहले टी20 में 5 रन और दूसरे टी20 में 16 रन जोड़. इसके बाद तीसरे टी20 में यशस्वी और गिल 6 रन जोड़े इसके अलावा पांचवे मैच में यशस्वी-शुभमन की जोड़ी ने 6 रन जोड़े. ये जोड़ी चौथे मैच में ही शानदार खेल दिखा पाई और पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की. ऐस में भारत की हरा की जिम्मेदार सलामी जोड़ी को भी माना जा सकता है.
2 - इंडिया की बल्लेबाजी रही नाकाम
इस सीरीज में भारत के लिए तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ही केवल बेहतरीन प्रदर्शन कर पाए. उनके अलवा बाकी सभी बल्लेबाज रनों के लिए तरसते नजर आए. सूर्या ने तीसरे टी20 में 83 और पांचवें टी20 में 61 रन की धमाकेदार पारियां खेलीं. तो वहीं पूरी सीरीज में 1 अर्धशतक के साथ 173 रन बनाए. इन दोंनों के अलावा कोई बल्लेबाज खासा कमाल नहीं दिखा पाया.
3 - हार्दिक पंड्या रहे नाकाम
इस टी20 सीरीज में कप्तान हार्दिक पंड्या कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने कप्तानी में अजीबो-गरीब फैसले कई अहम मौकों पर लिए जो उनकी कप्तानी पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने युजवेंद्र चहल और बाकी गेंदबाजों को कई अहम मौकों पर रोक खुद गेंदबाजी न कराने के फैसले लिए जो समझ से परे थे. पंड्या चार मैचों में 19, 24, 20* और 14 रन ही बना सके इसके अलवा उनकी गेंदबाजी में भी दम नजर नहीं आया. उन्होंने तिलक वर्मा को 1 रन तक बनाने का मौका नहीं दिया जिससे उनका लगातार दूसरा अर्धशतक नहीं हो पाया और वो 49 रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे.
4- तेज गेंदबाजी में नहीं दिखा दम
इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गज गेंदबाजी नहीं थे. ऐसे में मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह गेंद से प्रभाव नहीं डाल पाए. अर्शदीप सिंह ने 7 विकेट लेकर 9.17 के इकॉनमी रेट दिए तो वहीं मुकेश को 3 विकेट ही मिल पाए और उन्होंने 8.80 की इकनॉमी से रन लुटाए. इसके अलवा हार्दिक ने 8.4 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए. इसके अवाला कोई और पैसर टीम में जगह तक नहीं बना पाया.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर