IND vs NEP: नेपाल को दस विकटों से हराते हुए रोहित-गिल ने 147 रनों की पार्टनरशिप की
IND vs NEP: भारतीय टीम ने एशिया कप के सुपर-4 अपनी जगह बना ली हैं. अब टीम इंडिया का मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. भारत ने कल सोमवार को हुए मैच में नेपाल की टीम को 10 विकेट से हराया हैं. इस जीत के बाद पॉइंट्स सारणी में भारत के नाम 3 अंक हो गए हैं. इस ग्रुप में पाकिस्तान टीम 3 पॉइंट्स के साथ पहले ही सुपर-4 के लिए जगह पक्की कर चुका है, अब नेपाल की टीम दोनों मैच हारकर बाहर हो गई हैं. कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नेपाल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 230 रन बनाए और टीम इंडिया को 231 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन बारिश आ जाने के बाद अंपायर्स ने भारत को DLS मैथड के अनुसार 23 ओवर में 145 रन का रिवाइज्ड टारगेट दिया, जिसको कप्तान रोहित और गिल की जोड़ी ने ही 20.1 ओवर में पूरा कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा 74 और शुभमन गिल 63 रन बनाकर नाबाद रहे.
क्रिकेट के इतिहास में आज पहली बार भारत और नेपाल आमने-सामने हो हुए. अब से पहले क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में दोनों के बीच कोई मैच नहीं हुआ. टीम इंडिया का 2 सिंतबर को पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था, हालाँकि बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा. वहीं नेपाल का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था, जिसमें 238 रनों से हार मिली थी.
Today's man of the match should be the ground staff of Pallekele Stadium.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2023
It was pouring heavily, everyone thought it would be called off still they made the match from that situation.
Incredible work 👏 pic.twitter.com/u1xh6TqyNs
जडे़जा ने लपके 3 विकेट
भारतीय टीम के प्लेयर रवींद्र जडेजा ने मात्र 40 रन की बाजी देकर 3 विकेट झट से लपक लिए. साथ ही उनके सहयोगी मोहम्मद सिराज को भी 3 विकेट लेने की सफलता हाथ लगी. मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर और हार्दिक पंड्या के हाथ मात्र 1-1 विकेट आया. जबकि एक बैटर रन आउट हुआ.
आसिफ शेख ने 58 रनों के साथ फिफ्टी पूरी की
नेपाल के ओपनर खिलाड़ी आसिफ शेख ने वनडे करियर की दसवीं फिफ्टी लगाई. उन्होंने 97 बॉलो पर 59.79 के स्ट्राइक रेट के साथ 58 रन बनाए. सेख को दूसरे ओवर में कैच आउट नही होने पर जीवनदान मिला था, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने अपनी पारी बिल्ड की और 88 गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाई. नेपाल के बाकी दिग्गजो में सोमपाल कामी ,कुशल भुर्तेल , दीपेंद्र सिंह ऐरी और गुलशन झा के अलावा 6 बैटर्स दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
भारतीय दिग्गज हुए नेपाल के आगे ढ़ेर
नेपाल ने भारतीय गेंदबाजों की पोल खोलते हुए मो. शमी, मो.सिराज, शार्दूल, पंड्या, जडेजा और कुलदीप जैसे दिग्गजों के सामने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 230 रन बनाए. जबकि यह ही नेपाल की टीम थी, जो पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी.टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करते हुए नेपाल के आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए.
ऐसे गिरे नेपाल के विकेट
1) पहला विकेट नेपाल के टॉप स्कोरर कुशल भुर्तेल का गिरा. 65 रनों पर 10वें ओवर की पांचवीं बॉल पर शार्दुल ठाकुर ने भुर्तेल को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में कैच करवाया. उन्होंने 25 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रन की अपनी पारी खेली.
2) नेपाल को दूसरा झटका 16वें ओवर में 77 के स्कोर पर लगा. दूसरा विकेट भीम शारकी का 7 रन बनाने के साथ गिरा. बॉल भीम के बैट से लेकर विकेट से टकरा गई.
3) रवींद्र जडेजा ने रोहित पौडेल को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया, ऐसे में पौडेल आठ गेंदों में पांच रन ही बना कर पैवेलियन लौट गए.
4) नेपाल को चौथा झटका 22वें ओवर में 101 के स्कोर पर लगा. रवींद्र जडेजा ने बॉल को ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी, जिसे कुशल माला बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन मिड-ऑफ पर कैच हो गया.
5) नेपाल का पांचवां विकेट आसिफ शेख का 58 रन बनाकर गिरा. जिसे तीसवे ओवर की पांचवी गेंद पर सिराज ने कोहली के हाथों कैच कराया.
6) छठा विकेट गुलशन झा का 23 रन बनाने के साथ गिरा. सिराज ने झा को ईशान किशन के हाथों कैच कराया.
7) नेपाल का सातवां विकेट दीपेंद्र सिंह ऐरी का 29 रनों की पारी खेलने के साथ गिरा. पांड्या ने दीपेंद्र सिंह को एल्बीडब्ल्यू आउट किया.
8) नेपाल को 48वें ओवर में डबल बैक टू बैक दो झटके लगे. मोहम्मद शमी ने इस ओवर की दूसरी बॉल पर बल्लेबाजी कर रहे सोमपाल कामी को ईशान किशन के हाथों कैच करवाया.
9) नौवां विकेट 48वें ओवर में संदीप लामिछाने का 9 रन बनाकर चौथी बॉल पर रन आउट हो गए.
10) दसवां विकेट ललित राजबंशी का 0 रन के साथ गिरा. राजबंशी बोल्ड हो गए.
गिल भारत के टॅाप स्कोरर
इस वर्ष 2023 में टॉप स्कोरर वनडे क्रिकेट में भारत के शुभमन गिल टॉप पर रहें हैं. बता दें इस साल शुभमन ने 12 मैचों में 760 रन बनाए हैं. तो वहीं कुलदीप यादव विकेट लेने में टॉप पर रहे हैं, उन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट लिए हैं.
नेपाल ने पहली बार किया क्वालिफाई
एशिया कप की सबसे सफल टीम भारतीय टीम है, टीम इंडिया 7 बार एशिया कप की चैम्पियन रही चुकी हैं जबकि इनमें 6 बार वनडे और एक बार टी-20 टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी शामिल है. वहीं नेपाल ने इस बार पहली बार क्वालिफाई किया है.
Rain stopped....!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2023
King Kohli in batting practice mode. pic.twitter.com/7KcwGXMHmI
कुशल भुर्तेल नेपाल के टॉप स्कोरर
नेपाल की टीम में इस साल टॅाप स्कोरर पर कुशल भुर्तेल हैं, उनके नाम पर 20 मैचों में 552 रन बनाने का रिकॅार्ड हैं. टॉप विकेटटेकर संदीप लामिछाने गेंदबाजी में टॅाप पर हैं, अब तक उनके नाम 20 मैच में 43 विकेट लेने का रिकार्ड हैं.
पहले मैच में हारा था नेपाल
नेपाल को पहले मैच में पाकिस्तान से करारी हार झेलनी पड़ी थी. पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हराया था. पाकिस्तान की टीम ने शानदार पारी खेलते हुए 6 विकेट पर 342 रन बनाने में सफल रही थी. यह स्कोर बनने के बाद ही नेपाल की हार लगभग तय हो गई थी. नेपाल की टीम ने अपनी पारी खेलते हुए 104 रनों तक ही पहुँचने में सफल हो सकी.
पिच रिपोर्ट
पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अच्छी है. यहाँ के पिच की खास बात ये रहती हैं कि शुरुआत में यह पीच स्पीड देती और तेज गेंदबाजों को उछाल प्रदान में सहायक होती हैं. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा तो इससे स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, संदीप लामिछाने, अर्जुन सौद, आसिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, भीम शारकी, करण केसी, कुशल माला, ललित राजबंशी और गुलशन झा.
यह भी पढ़ें : ASIA CUP 2023: एशिया कप में आज भारत का मुकाबला नेपाल से, दोनों टीमें पहली बार होगी आमने-सामने, भारी बारिश की भी चेतावनी