IND Vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत,एशिया कप में 228 रनों सें हराया

IND Vs PAK: भारत ने पाकिस्तान पर अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. टीम ने वनडे एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 228 रनों से हराया. इससे पहले रिकॉर्ड 140 रनों का था, जो भारत ने 2008 में मीरपुर के मैदान पर बनाया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में दो विकेट पर 356 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128/8 रन ही बना सकी.
एक दिन पहले रविवार को यहा भी सुपर-4 के मुकाबला के दौरान तेज बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण रोक दिया गया था, जो आज रिजर्व-डे पर कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है.आज मैच दोबारा वहीं से शुरू हुआ, जहां रोका गया था. खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे और अब इसी स्कोर से आगे खेल रही है.
पाकिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी हार
पाकिस्तान को अपने वनडे इतिहास में दूसरी बार सबसे बड़ी हार मिली हैं. इससे पहले श्रीलंका ने 2009 में कराची के मैदान पर 234 रन से हराया था. पाकिस्तान वनडे में तीसरी बार 200 से ज्यादा रन के अंतर से हारा है. श्रीलंका और भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 2002 में नैरोबी के मैदान पर 224 रन से हराया था.
FIFER for Kuldeep Yadav 👏 👏
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
A resounding 228-run win for #TeamIndia - the biggest win for India in the ODIs against Pakistan (by runs) 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM#AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/cl2q5I7j1p
पावरप्ले-1 में पाकिस्तान
357 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने 5वें ओवर में इमाम-उल-हक का विकेट गंवा दिया. इमाम को 9 रन बनाने का ही मौका मिला. जसप्रीत बुमराह ने शुभमन गिल के हाथों सेकेंड स्लिप में कैच कराया.
ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट
1) पहला विकेट इमाम-उल-हक का 9 रन बनाकर पांचवें ओवर में शुभमन गिल के हाथों आउट हुए.
2) दूसरा विकेट पर बाबर आजम 10 रन के बाद 11वें ओवर की चौथी बॉल पर पंड्या के हाथों बोल्ड हो गए.
3) तीसरा विकेट मोहम्मद रिजवान का 2 रन बनाकर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हे गए.
4) चौथा विकेट फखर जमान का 27 रन की सफलता के बाद 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर कुलदीप ने बोल्ड किया.
यहाँ से भारत की पारी
राहुल-विराट की डबल सेंचुरी साझेदारी
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की 47वीं सेंचुरी जमाई. उन्होंने 94 गेंदों पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली. केएल राहुल ने भी करियर की छठी वनडे सेंचुरी जमाई है. उन्होंने 106 गेंदों पर 111 रन की नाबाद पारी खेली. दोनों ने 233 रन की नॉट आउट पार्टनरशिप की.
राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ ODI में लगाया पहला शतक
केएल राहुल ने इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपना अर्धशतक 60 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान बल्ले से एक छक्का और 5 चौके निकले. वहीं इसके बाद भी जोश को कम नही किया और 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया.
हाफ सेंचुरी जमाकर रोहित-गिल आउट
मैच के रुकने से पहले टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए जबकि विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन पर नाबाद हैं. शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने शादाब खान के हाथों कैच आउट कराया. इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर फहीम अशरफ के हाथों कैच आउट हुए.
Good news: Covers are coming off. pic.twitter.com/pjtpCiWCuN
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 11, 2023
गिल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को धोया
शुभमन गिल ने 10 चौके लगाते हुए 37 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. गिल ने 131 के स्ट्राइक रेट से धारदार बल्लेबाजी करते हुए शाहीन और क्या नसीम शाह हर किसी के सामने धूल उड़ाई. इस दौरान शुभमन गिल ने 8 वें ओवर में मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया. गिल को 26 रन पर जीवनदान मिला था , इसी का फायदा उठाते हुए गिल ने जबरदस्त पारी खेली. हालाँकि जीवनदान के बाद भी गिल ने अपने अंदाज में बदलाव नहीं किया और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी.
रोहित ने छक्का लगाकर पूरा किया 50वां अर्धशतक
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक जमाया हैं. उन्होंने मिडविकेट पर छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की. वे 49 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए.
ऐसे गिरे भारत के विकेट
1) पहला विकेट रोहित शर्मा का 56 रन बनाकर 17वें ओवर की चौथी बॉल फहीम अशरफ के हाथों कैच हो गए.
2) दूसरा शुभमन गिल का 58 रन के बाद 18वें ओवर की पांचवीं बॉल पर सलमान अली आगा के हाथों कैच हो गए.
बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया
भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिला हैं. श्रेयस अय्यर इंजरी के कारण यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह केएल राहुल को मौका दिया गया है. जबकि मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को मौका दिया गया है.
रोहित ने टॉस के बाद कहा- हम टॉस जीतकर बैटिंग ही करना चाहते थे हमारे टीम के लिए सभी मुकाबले अहम हैं.
हेड टु हेड
अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 133 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत ने 55 और पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है. साथ ही पांच मैच नो रिजल्ट रहे हैं. दोनों के बीच एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 14 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 7 में भारत और 5 में पाकिस्तान को जीत मिली, जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे. अब से पहले 2005 में एशिया कप के दौरान दोनों टीमें का सामना हुआ था, तब मैच में पाकिस्तान को 59 रन से जीत मिली थी.
बाबर आजम पाकिस्तान के टॅाप स्कोरर
पाकिस्तान ने सुपर-4 स्टेज में पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीता और इस वक्त टीम 2 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. आज भारत के खिलाफ मैच में जीतते हैं तो टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बढ़ जाएंगी. कप्तान बाबर आजम ने इस साल पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में हारिस रऊफ ने शानदार प्रदर्शन किया हैं.
पिच रिपोर्ट
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिन फ्रेंडली है. यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल होता है. तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर संघर्ष करना पड़ता है. बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच मुकाबले में ही श्रीलंका ने महज 258 रन बनाकर 21 रन से मुकाबला जीत लिया. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग लेकर बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना चाहेगी.
100 फीसदी बारिश के आसार
कोलंबो में आज रविवार को बारिश होने का 100 फीसदी अनुमान हैं, जबकि तापमान 30 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा ( कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फहीम अशरफ, नसीम शाह,फखर जमान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ.
यह भी पढ़ें: IND Vs PAK: बारिश के कारण रिजर्व डे में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच, इंडिया ने बनाए 2 विकेट पर 147 रन