India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच मैच से पहले टशन हुई शुरू, किंग कोहली को लेकर पाक स्पिनर ने कस तंज

भारत की 17 सदस्य टीम का चयन हो चुका है. जब भारत की टीम का चयन हुआ था. उस समय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.
 
India vs Pakistan

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच जब-जब मैच होता है तब-तब मैच से पहले अक्सर आपने दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ियों और फैंस के बीच टशन जरूर देखी होगी. लेकिन इस बार भारत और पाकिस्तान की टीमें 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में शुरू हो रहे एशिया कप 2023 में भिड़ने वाली हैं. उससे पहले ही पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों और भारतीय चयनकर्ताओं के बीच टशन शुरू हो गई है. बता दें कि भारत की टीम को 2 सिंतबर को श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप का अपना पहला मैच खेलना है. इस मैच से पहले ही जुबानी जंग देखने को मिल रही है. 

अगरकर ने कोहली को लेकर दिया था बयान

भारत की 17 सदस्य टीम का चयन हो चुका है. जब भारत की टीम का चयन हुआ था. उस समय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उस समय मीडिया ने अगरकर से पूछा था कि पाकिस्तान की टीम के तेज गेंजबाजों को हैंडल करने के लिए भारत का क्या प्लान है. तो इसका जवाब देते हुए अगरकर ने कहा था कि उन्हें तो अकेले कोहली देख लेगा. 

शादाब ने अगरकर को दिया जवाब

अगरकर के इस जवाब के बाद अब पाकिस्तानी टीम के ऑलराउंडर शादाब खान ने पटलवार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि,  "मैच के दौरान मैदान पर जो होता है, मायने वहीं रखता है मैच से पहले या बाद में कोई कुछ भी कहे उससे फर्क नहीं पड़ता है". 

शादाब खान के बयान से पता चलता है कि वो कह रहे हैं कि मैदान पर ही वो विराट कोहली और टीम इंडिया को देख लेंगे उन्हें और उनकी टीम को अगरकर के बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता है. विराट को छोड़ दें तो पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कई बार भारत के बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया है. विराट कोहली ही अक्सर पाकिस्तानी पेसर्स को मजबूती के साथ खेलते हुए नजर आते हैं. 

विराट कोहील ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बल्लेबाजी की थी. इस मैच में विराट ने शानदार बल्लेबाजी कर पाकिस्तान को धूल चटाई थी. इस मैच में विराट ने अंत तक नाबाद रहते हुए शानदार 82 रनों की पारी खेली थी. 

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story