India Vs Sri Lanka Asia Cup: भारत एशिया कप के फाइनल में, लगातार 13 वनडे जीतने के बाद 41 रन से हारा श्रीलंका

कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार तीसरी फिफ्टी जमाई हैं. इस बार रोहित के वनडे करियर की 51वीं फिफ्टी है. रोहित ने 48 गेंदों पर 110.42 के स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए हैं. 
 
India Vs Sri Lanka Asia Cup
bcci twitter

India Vs Sri Lanka Asia Cup: भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. टीम ने चौथे सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से हराया हैं. श्रीलंका को 13 वनडे जीतने के बाद हार मिली. सबसे ज्यादा लगातार वनडे जीत में दूसरे नंबर पर रही. ऑस्ट्रेलिया 21 जीत के साथ पहले पर है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रन बना सकी. श्रीलंका से 20 साल के दुनिथ वेल्लालागे ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. उन्होंने पारी में 42 रन की नॉट आउट पारी भी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.

श्रीलंका की टीम 172 पर ऑलआउट

213 रन का टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर्स में 172 रन पर ऑलआउट हो गई. दुनिथ वेल्लालागे 42 रन पर नाबाद रहे, साथ ही धनंजय डी सिल्वा ने 41 रन का बनाने का योगदान दिया.

पावरप्ले में श्रीलंका 

214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत पारी खराब रही. टीम ने तीसरे ओवर में पथुम निसांका का विकेट गंवा दिया. कुसल मेंडिस ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन 7वें ओवर में बुमराह का शिकार हो गए. श्रीलंका ने शुरुआती पारी में 10 ओवर में 39 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए.

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट

1) पहला विकेट पथुम निसांका का 6 रन बनाकर तीसरे ओवर की पहली बॉल आउट हुए.

2) दूसरा विकेट कुसल मेंडिस का 15 रन के बाद 7वें ओवर की चौथी बॉल सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच हो गए.

3) तीसरा विकेट दिमुथ करुणारत्ने का 2 रन बनाकर शुभमन गिल के हाथों कैच हो गए.

4) चौथा विकेट सदीरा समरविक्रमा ने 17 रन बनाकर 18वें ओवर की तीसरी बॉल स्टंपिंग आउट हो गए.

5) पांचवां विकेट चरिथ असालंका का 22 रन बनाकर आउट हो गए.

6) छठा विकेट दसुन शनाका 26वें ओवर की पहली बॉल पर रोहित शर्मा के हाथों कैच हो गए.

7) सातवां विकेट धनंजय डी सिल्वा का 41 रन की सफलता के बाद 38वें ओवर की तीसरी बॉल पर शुभमन गिल के हाथों कैच हो गए.

8) आठवां विकेट महीश तीक्षणा 2 रन पर 41वें ओवर की 5वीं बॉल पर आउट हो गए.

9) नौवां विकेट कसुन रजिथा ने 1 रन बनाकर कुलदीप ने बोल्ड कर दिया

10) दसवां विकेट मथीश पथिराना 0 रन बनाकर 42वें ओवर की तीसरी बॉल पर कुलदीप के हाथों बोल्ड हो गए.

यहां से भारत की पारी

भारत ने दिया 214 रन का टारगेट 

टीम इंडिया 213 रन बनाकर 49.1 ओवर में पूरी टीम आउट हो गई. टीम ने वनडे में पहली बार पूरे 10 विकेट स्पिनर्स के खिलाफ विकेट गंवाए. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 53 रन बनाए. साथ ही रोहित ने वनडे करियर की 51वीं फिफ्टी जमाई. उन्होंने 10 हजार वनडे रन पूरे कर लिए है.

ऐसे गिरे भारत के विकेट

1) पहला विकेट शुभमन गिल का 19 रन की सफलता के बाद 12वें ओवर की पहली बॉल पर दुनिथ वेल्लालागे के हाथों बोल्ड हो गए.

2) दूसरा विकेट विराट कोहली 3 रन बनाकर पवेलियन को लौट गए. 

3) तीसरा विकेट रोहित शर्मा का 53 रन बनाकर 16वें ओवर की पहली बॉल पर आउट हुए. 

4) केएल राहुल 39 रन बनाकर 30वें ओवर की आखिरी बॉल पर दुनिथ वेल्लालागे ने ​ बोल्ड किया.

5) पांचवां विकेट ईशान किशन का 33 रन बनाकर दुनिथ वेल्लालागे के हाथों कैच कराया.

6) छठा विकेट हार्दिक पंड्या का 5 रन बनाने पर 36वें ओवर की आखिरी बॉल पर कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया.

7) सातवां विकेट पर रवींद्र जडेजा कुसल मेंडिस के हाथों कैच हुए.

8) आठवां विकेट जसप्रीत बुमराह का 5 रन बनाकर 43वें ओवर की पहली बॉल पर आउट हुए.

9) नौवां विकेट कुलदीप यादव का जीरो रन की सफलता के साथ 43वें ओवर की दूसरी बॉल पर आउट हुए.

10) दसवां विकेट अक्षर पटेल का 50वें ओवर की पहली बॉल पर सदीरा समरविक्रमा के हाथों कैच आउट हुए.
 

रोहित की तीसरी फिफ्टी

कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार तीसरी फिफ्टी जमाई हैं. इस बार रोहित के वनडे करियर की 51वीं फिफ्टी है. रोहित ने 48 गेंदों पर 110.42 के स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए हैं. उनकी पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल रहे.

80 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 67 गेंदों पर 80 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. इस साझेदारी को दुनिथ वेल्लालागे ने गिल को बोल्ड करके तोड़ा.

पावरप्ले में भारत 

भारतीय ओपनर्स ने टीम की पारी को तेज शुरुआत दी. पावरप्ले के 10 ओवर में टीम ने बिना नुकसान के 65 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा 39 और 18 रन पर नाबाद रहे.

अक्षर को शार्दूल की जगह मौका

भारतीय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ टीम में एक बदलाव किया है. उन्होंने शार्दूल की जगह अक्षर को मौका दिया है। दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा,शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.

श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान),​​​​​ सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा,पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा.

भारत और श्रीलंका में 20वीं बार टक्कर

दोनों टीमें एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 20वीं बार आमने-सामने हो रही हैं. आखिरी बार दोनों में 2014 में भिड़ंत हुई थी. सुपर-4 स्टेज में भारत का दूसरा मुकाबला है. टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच 228 रन से जीता था. जबकि श्रीलंका ने अपने सुपर-4 के मैच में बांग्लादेश को 21 रन से हराया था.

यह भी पढ़ें: IND Vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप में 228 रनों सें हराया, कुलदीप ने झटके 5 विकेट

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss