Jasprit Bumrah को वेस्टइंडीज के दिग्गज ने दी बड़ी सलाह, कहा-दोबारा नहीं होना चोटिल

Jasprit Bumrah: इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल ही में लगभग 1 साल बाद पीठ की चोट से आयरलैंड दौरे पर वापसी की थी. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय बाद लय में नजर आए. इस दौरे पर उन्होंने केवल 8 ओवर ही गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने वापसी करते हुए पहले मैच के पहले ओवर में ही 2 विकेट हासिल कर लिए थे. तो वहीं दूसरे मैच में उन्होंनें फिर से 4 ओवर में 2 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह की फिटनेस अभी एशिया कप में टेस्ट होने वाली है जहां उन्होंने अपने हिस्से के पूरे 10 ओवर डालने होंगे.
ऐसे में सवाल उठाता है क्या चोट के बाद उनका शरीर इतना वजन झेलने के लिए तैयार है. क्या वो उतने फिट हैं कि वो वनडे फॉर्मटे में 50 ओवर तक फील्डिंग कर सकें. इसके साथ ही देखना दिलचस्प होगा कि वो अपने ओवर पूरे करते हैं या नहीं. 18 अगस्त को मैदान पर लौटने के बाद बुमराह केवल 2 टी20 मैच ही खेले हैं. उन्हें अब तक कोई भी वनडे मैच खेनले के लिए नहीं मिला है.
जसप्रीत बुमराह की वापसी और उनके वर्कलोड पर रेव स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कर्टली एंब्रोस ने बुमराह को सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि," बुमराह भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप की मजबूत कड़ी हैं. उनको मेरी सलाह है कि उन्हें थोड़ा धीरे-धीरे आगे बढ़ाएं उनके साथ एकदम से जल्दबाजी न करें. जब आप वास्तव में सहज हों तब तेजी से आगे बढ़े. आप अगर शुरूआत से ही जल्दबाजी करेंगे तो ये बुद्धिमानी की बात नहीं है. इससे आप दोबारा चोटिल हो सकते हैं."
एंब्रोस ने आगे कहा कि ”जसप्रीत बुमरा एक अद्भुत गेंदबाज हैं. मैंने जितने तेज गेंदबाजों के देखा है बुमराह उन सभी में से बेहतरीन गेंदबाज हैं. चोट के बाद वापसी करने पर हमेशा गेंदबाज के लिए चिंता का विषय होता है कि कहीं वो दोबारा घायल नहीं हो जाए. बुमराह को इससे बचना होगा. आपको पूरी तरह से तैयार खिलाड़ियों को आगे रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर