Neeraj Chopra ने गोल्ड जीत रचा इतिहास, 40 साल में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय
Neeraj Chopra: भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर गोल्ड मेडल जीतकर भारत को गर्व से भर दिया है. उन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए धमला मचा दिया है. नीरज ने रविवार यानी, 27 अगस्त को भारत की झोली में और गोल्ड डाल दिया. उन्होंने बुडापेस्ट में खेली जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल अपने नाम कर इतिहास रच डाला है. नीरज अपने बेहतरीन खेल से भारत के लिए पहले भी कई बार गोल्ड मेडल ला चुके हैं. एक बार फिर उन्होंने गोल्ड जीतकर धमाल मचा दिया है.
नीरज ने साधा गोल्ड पर निशाना
नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप के में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का इतिहास 40 साल पुराना है. नीरज पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है. नीरज ने रविवार को फाइनल में 88.17 मीटर का जैवलिन थ्रो फेंक भारत को गोल्ज दिलाया.
इन खिलाड़ियों ने जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज
इस फाइनल में नीरज के साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम भी थे जिन्होंने 87.82 मीटर के थ्रो फेंका और सिल्वर मेडल अपने नाम किया. तो वहीं चेक गणराज्य के जैकब वादलेच ने 86.67 मीटर का थ्रो फेंक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही 88.17 मीटर का जैवलिन थ्रो फेंक नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पर कब्जा किया. नीरज के अलवावा भारत के किशोर जेना 84.77 मीटर थ्रो के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद रहे.
Chopra at the 🔝! Raises the bar too high at the #World #Athletics Championships 🥳
— SAI Media (@Media_SAI) August 27, 2023
🇮🇳's star performer, @Neeraj_chopra1 upgrades his position to🥇changing the course of history and time with best throw of 88.17🥳
With this, the #TOPSchemeAthlete becomes the 1⃣st ever 🇮🇳an to… pic.twitter.com/4BTxOmymjT
इस फाइन मैच में नीरज चोपड़ा ने शानदार खेल दिखाया. उनका पहला प्रयास फाउल रहा और दूसरे प्रयास में उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए 88.17 मीटर का थ्रो किया. उनके इस थ्रो को कोई और खिलाड़ी बीट नहीं कर पाया. नीरज तीसरे से छठे प्रयास तक क्रमश: 84.64मी, 84.64मी, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के थ्रो किए और गोल्ड पर कब्जा कर लिया. इस प्रतियोगिता का आयोजन 1983 से हो रहा है. तब से अब भारत को पहली बार गोल्ड मेडल मिला है.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर