Rohit Sharma की फैन फॉलोइंग देख दंग रह जाएंगे आप, जानें इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर है कितेने फॉलोअर्स

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की लोकप्रियता दिन व दिन बढ़ती जा रही है. रोहित शर्मा इस समय दुनियां के चुनिंदा क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं. रोहित की फैन फॉलोइंग सिर चढ़कर बोलती है. उनके चाहने वालों की संख्या सोशल मीडिया पर बाकी क्रिकेटर्स से काफी ज्यादा है. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित कई सारे विज्ञापनों में भी नजर आते हैं जो उनकी फैन फॉलोइंग में चार चांद लगता है. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि रोहित शर्मा के सोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर्स हैं.
इंस्टाग्राम पर रोहित के फॉलोअर्स
भारत के साथ-साथ विश्व भर में इंस्टाग्राम का खूब यूज किया जाता है. रोहित की सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है. हिटमैन ने 29.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रोहित इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहते हैं वो अपने टीम के साथियों के साथ अक्सर लाइव भी आते हैं.
रोहित के फेसबुक पर फॉलोअर्स
रोहित शर्मा के फेसबुक पर भी बहुत सारे फॉलोअर्स हैं. फेसबुक को पूरी दुनियां में इस्तेमाल किया जाता है और फेसबुक पर रोहित भी काफी ज्यादा फोलो किए जाते हैं. रोहित के फसबुक पर 20 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
ट्विटर पर हिटमैच के फॉलोअर्स
रोहित को चाहने वाले की लाइन ट्विटर पर भी लगी रहती है. रोहित ट्विटर पर भी काफी ज्यादा फॉलोअर्स रखते हैं. कप्तान हिटमैन के ट्विटर पर 22.1 मिलियन फोलोअर्स हैं. रोहित ट्विटर पर भी काफी एक्टिव पाए जाते हैं और अक्सर अपनी टीम और परिवार के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते रहते हैं.
Anarkali ka phone tha, ice cream khana bahut zaroori hai 📞😂 pic.twitter.com/v1ObmfCWNh
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 15, 2023
रोहित शर्मा के इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर को मिलाकर कुल 71.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा का अकाउंट टिक टॉक पर भी बना हुआ है लेकिन टिक टॉक भारत में बैन हो गया. रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय क्रिकेटर्स में से एक हैं. फैन फॉलोइंग के मामले में रोहित शर्मा चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली, नंबर दो पर सचिन तेंदुलकर, नंबर तीन पर महेंद्र सिंह धोनी और नंबर 4 पर वो खुद मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर