-->

Sandeep Singh: सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में आया नया मोड़, पीड़ित महिला कोच को मिली बड़ी सजा

संदीप सिंह पर एक महिला कोच ने उनके साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया था. महिला ने 26 दिसंबर 2022 को चंडीगढ़ पुलिस में उनकी शिकायत दर्ज कराई थी.
 
Sandeep Singh
commons.wikimedia

Sandeep Singh: भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज खिलाड़ी और हरियाणा सरकार में खेल मंत्री संदीप सिंह को यौन उत्पीड़न के मामले में राहत मिली है. दरअसल उन पर एक महिला कोच ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. अब उस महिला कोच को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि ये ससंपेंश खेल विभाग के निदेशक यशेंद्र सिंह के आदेश पर किया गया है. महिला कोच के ससंपेंड होने से संदीप सिंह को राहत की सांस मिली होगी. 

क्या है मामला

संदीप सिंह पर एक महिला कोच ने उनके साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया था. महिला ने 26 दिसंबर 2022 को चंडीगढ़ पुलिस में उनकी शिकायत दर्ज कराई थी. महिला कोच की शिकायत के बाद 31 दिसंबर को संदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद से सात महीने गुजर गए लेकिन इस मामले की चार्जशीट भी दायर नहीं की गई. 

सस्पेंड करने से पहले नहीं दी वॉर्निंग

महिला कोच को अब खेल विभाग के निदेशक यशेंद्र सिंह के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गया है. महिला कोच ने अपने सस्पेंशन पर कहा है कि, अधिकारी लगातार उन पर मामले में दवाब बनाने की कोशिश में लगे हुए थे. निलंबन का आदेश 11 अगस्त 2023 को ही जारी हुआ था लेकिन उनके पास ये आदेश सोमवार की देर रात आया है. उनका कहना है कि उन्हें सस्पेंड करने से पहले कोई भी वॉर्निंग नहीं दी गई है. इसके साथ ही कोई संतोसजनक कारण भी नहीं बताया गया है.

महिला कोच की मानें तो खेल विभाग के अधिकारियों ने पिछले 4 महीने से कोचिंग करने पर भी रोक लगा दी थी. महिला खेल विभाग में जूनियर कोच के पद पर तैनात पीड़िता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. संदीप सिंह इंडिया के बेहतरीन हॉकी प्लेयर रह चुके हैं उन्होंने इंडिया के लिए कई अहम मौकों पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर


 

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss