Sanju Samson ने फिर उगली बल्ले से आग, आसमान चीरते छक्के-चौके ठोक किया गेंदबाजों का हाल बेहाल, देखें वीडियो
Sanju Samson: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बार फिर धमाकेदार पारी खेल अपने आलोचकों का मुहं बंद कर दिया है. सूंज ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए रनों की झड़ी लगा दी. भारत की टीम में पहले यशस्वी जायसवाल (18) और तिलक वर्मा (1) के रूप में लगातार 2 विकेट खो दिए. इसके बाद भारत के लिए नंबर 4 पर संजू सैमसन बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ संभलकर शूरुआत करते हुए भारत की पारी को आगे बढ़ाया और आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर दी.
सूंज ने बल्ले से मचाया धमाल
इस मैच में संजू सैमसन अपने पूराने अवतार में नजर आए और विस्फोटकर बल्लेबाजी करते हुए दिखे. हालंकि वो दुर्भाग्यशाली रहे और अपने अर्धशतक से चूक गए. संजू अच्छी लय में बल्लेबाज कर रहे थे तभी बेजामिंन वाइट की ऑफ स्पिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधे विकेट पर जा कराई और वो दुर्भाग्यशाली तरीके से आउट होकर पवेलियन लौट गए. संजू ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्के का साथ आतिशी 40 रनों की पारी खेली.
संजू ने ठोके छक्के-चौके
इस पारी के दौरान संजू सैमसन ने आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल की जमकर पिटाई की. संजू ने उन्हें एक के बाद एक लगातार चौके ठोके डाले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में संजू पहले उन्हें कवर्स के उपर से करारा चौका लगाते हैं और फिर दोबार कवर्स के उपर से एक और चौकै ठोक देते हैं. संजू यहीं नहीं रूकते और फाइन लेग के उपर से एक तूफानी छक्का जड़े देते हैं.
The #SanjuSamson Show 🏏 💥 - An #IREvIND Sunday special 😍#JioCinema #Sports18 pic.twitter.com/RdwuRQf023
— JioCinema (@JioCinema) August 20, 2023
मैच का हाल
इस मैच में टॉस हारकर भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड 8 विकेट गंवाकर 152 रन ही बना सकी और 33 रनों से मैच हार गई. इस मैच में भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. तो वहीं संजू सैमसन ने भी 40 रन कूट डाले. गेंदबाजी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, प्रसिध्द कृष्णा और रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर