-->

Shubman Gill एशिया कप में मचाएंगे धमाल, इस महारिकॉर्ड को तोड़ रच सकते हैं इतिहास

शुबमन गिल रोहित शर्मा के साथ मिलकर इस साल यानी साल 2023 में 212 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. उन्होंने इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये साझेदारी की थी.
 
Shubman Gill
Shubman Gill TWITTER

Shubman Gill: इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे है. गिल ने भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में इस साल शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारत के लिए इस साल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर तहलका मचा दिया था. उनके आगे अच्छे-अच्छे गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए है. अब शुबमन गिल का जलवा एशिया कप में दिखने वाला है वो रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करते हुए नजर आएंगे. शुबमन गिल के पास एशिया कप का एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. तो क्या है ये रिकॉर्ड और गिल कैसे करेंगे इसे ध्वस्त आइए आपको बताते हैं.

इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं गिल

एशिया कप के इतिहास में सबसे बड़े साझेदारी 224 रनों की है जो पाकिस्तान की ओर से आई है. पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने भारतीय टीम के खिलाफ साल 2012 में हुए एशिया कप में  224 रनों की साझेदारी की थी. ये एशिया कप के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है. इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है अब शुबमन गिल के पास इसे तोड़ने का मौका होगा. 

गिल ने की है भारत के लिए सबसे बड़ा साझेदारी

शुबमन गिल रोहित शर्मा के साथ मिलकर इस साल यानी साल 2023 में 212 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. उन्होंने इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये साझेदारी की थी. इसके अलावा शिखर धवन के साथ मिलकर शुबमन गिल ने 192 रन की साझेदारी की थी. शुबमन गिल ईशान किशन के साथ इसी साल वेस्टइंडीज में 143 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. इन आंकड़ों पर नजर डालें तो गिल लंबी-लंबी साझेदारी करने में माहिर हैं. ऐसे में पाकिस्तान मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद की 224 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

साल 2023 में गिल का प्रदर्शन 

साल 2023 में शुबमन गिल ने अब तक वनडे फॉर्मेट में धमाकेदार खेल दिखाया. उन्होंने इस साल अब तक 12 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 750 रन निकले हैं. साल 2023 में गिल का वनडे में एवरेज 68.2 और स्ट्राइक रेट 109 की रही है. गिल ने इस साल 208 रनों की पारी खेल अपने करियर का पहला दोहरा शतक भी लगाया था. 


गिल अब तक भारत के लिए 27 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके नाम 4 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 1437 रन दर्ज हैं. बनाए हैं. वनडे में उनका एवरेज 62.5 और स्ट्राइक रेट 104.1 का रहा है. अब 30 अगस्त से होने वाले एशिया कप में गिल के पास रोहित शर्मा और अपने अन्य जोड़ीदारों के साथ सबसे बड़ा साझेदारी करने का मौका होगा.

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss