-->

Virat Kohli की 10 बेस्ट पारियों के साथ-साथ जानें उनके ये बेहतरीन रिकॉर्ड्स

विराट ने 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. इस मैच में वो ओपनिंग करने आए थे और उन्होंने  22 गेंदों पर 12 रन बनाए थे.
 
Virat Kohli
bcci

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट की दुनियां का ऐसा नाम हैं जिन्हें हर कोई जानता है. वो किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. विराट कोहली को भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए 15 साल हो चुके हैं. उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2008 में वनडे फॉर्मेट के जरिए 18 अगस्त 2008 को अपना डेब्यू किया था. विराट ने 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. इस मैच में वो ओपनिंग करने आए थे और उन्होंने  22 गेंदों पर 12 रन बनाए थे.इसके बाद से विराट कोहली ने अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट समेत सभी में धमाकेदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. तो आज हम आपको विराट कोहली की 10 बेस्ट वनडे पारियों के बारे में बताने हैं.

विराट की वनडे क्रिकेट की 10 बेस्ट पारियां

1 - 183 रन : 18 मार्च 2012 में पाकिस्तान

2 - 166* रन : 15 जनवरी 2012 में श्रीलंका

3 - 160* रन : 7 फरवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका 

4 - 157* रन : 24 अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज 

5 - 154* रन : 23 अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड 

6 - 140 रन : 21 अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज 

7 - 139* रन : 16 नवंबर 2016 में श्रीलंका

8 - 138 रन : 22 अक्टूबर 2014 में दक्षिण अफ्रीका 

9 - 136 रन : 26 फरवरी 2014 में बांग्लादेश

10 - 133 रन : 28 फरवरी 2012 में श्रीलंका

विराट कोहली के धमाकेदार आंकड़े

विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके नाम क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मिलाकर 76 शतक दर्ज हैं. वहीं सचिन के नाम 100 शतक दर्ज हैं. विराट अब तक 142 कैच भी पकड़ चुके हैं. विराट ने भारत के लिए 111 टेस्ट मैचों की 187 पारियों में 29 शतक और 29 अर्धशतकों के साथ 8676 रन बनाए हैं. इसके साथ ही वनडे में 275 मैचों की 265 पारियों में विराट ने 2898 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके नाम 46 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं. तो वहीं 115 टी20 मैचों की 107 पारियों में 1 शतक और 37 अर्धशतकों के साथ 4008 रन बनाए हैं. विराट कोहली तीनों फॉर्मट को मिलाकर अब तक 2533 चौके और 279 छक्के लगा चुके हैं.

बड़े टूर्नामेंट में दिखता है विराट कोहली का जलवा

विराट कोहली टीम इंडिया के लिए मुश्किल वक्त में हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आए हैं. उन्होंने हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप, वर्ल्ड कप जैसे मुकाम पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टीम को जब किसी बड़े मुकाम पर विराट की जरूरत होती है वो हमेशा टीम के लिए सकटमोचन का काम करते हैं. विराट ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाए हैं. इसके लिए उन्होंने 205 पारियों लीं हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक लगाए हैं. वो अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा यानी 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर


 

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss