Virat Kohli ने एशिया कप 2023 से पहले शुरू की खास तैयारी, देखें वीडियो

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों आराम कर रहे हैं. उन्हें मैदान पर आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में देखा गया था. तब से विराट मैदान पर नजर नहीं आए हैं अब वो अपने फैंस को सीधे एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे. विराट कोहली एशिया कप के लिए खास तैयारी कर रहे हैं जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. ये तस्वीर विराट कोहली के जिम में वर्कआउट करते समय की है जहां विराट एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की शुरूआत 30 अगस्त से होगी. पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप के मैच खेले जाएंगे. भारत की टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलती हुई आएगी. एशिया कप में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली उभर कर आ सकते हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है.
विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं. इन तस्वीरों में विराट जिम में देखे जा सकते हैं. विराट को खुद को फिट रखने और मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देना का काफी ज्यादा शौक है. इसके चलते विराट एक बार फिर अपनी फिटनेस पर ध्याद दे रहे हैं उन्होंने एशिया कप शुरू होने से 15 दिन पहले ही ट्रेनिंग शुरू कर दी है. विराट जिम में जमकर पसीना बहाना रहे हैं.
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में शतक लगाया था. वहीं विराट वनडे सीरीज का हिस्सा थे लेकिन उन्हें टीम से बाहर रखा गया था जिससे कि नए और युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकते और विराट कोहली आराम कर सकें.
इस बार एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं तो वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका को रखा गया है. इन सभी टीमों के बीच एशिया कप में जोरदार घमासान देखने को मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर