Virat Kohli ने एशिया कप से पहले पास किया योयो टेस्ट, तस्वीर शेयर की दी फैंस को जानकारी
Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस के लिए एशिया कप 2023 से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर को सुनते ही विराट के फैंस के चेहरे पर खुशी आ जाएगी. दरअसल भारत की टीम इंडिया दिनों एशिया कप के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. टीम का एनसीए में ट्रैनिंग कैंप लगा हुआ है. जहां टीम के खिलाड़ी अपनी फिटनेस पाने और कमियों को दूर करने पर काम कर रहे हैं. इस बीच आज विराट कोहली का एनसीए में यो-यो टेस्ट हुआ जिसे विराट कोहली ने क्लियर कर लिया है.
विराट ने पास किया यो-यो टेस्ट
इस यो-यो टेस्ट को क्लियर करने के बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक स्टोरी शेयर करते हुए अपने इस टेस्ट के बारे में जानकारी दी है. सोशल मीडिया पर विराट की ये स्टोरी काफी तेजी से वायरल हो रही है. फैंस के लिए विराट कोहली का पूरी तरह फिट होना और यो-यो टेस्ट पास करना एशिया कप से बड़े टूर्नामेंट से पहले एक बहुत बड़ी बात हैं.
विराट ने ग्राउंड पर बैठ हुए एक फोटो शेयर की है और उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, उन्हें योयो टेस्ट फिनिश करने पर काफी खुशी हो रही है. इस योयो टेस्ट में विराट का स्कोर 17.2 रहा. अब विराट पूरी तरह से फिट हैं एशिया कप में अपना धमाल मचाने के लिए.
Virat Kohli reveals passing the yo-yo test ahead of the much-anticipated clash against Pakistan in the Asia Cup. #ViratKohli pic.twitter.com/bCTdYwSfwN
— CricTracker (@Cricketracker) August 24, 2023
2 तारीक को होगा भारत-पाक की टक्कर
विराट कोहली ने बुधवार को मुंबई से रवाना होकर बैंगलोर पहुंचे. यहां पर एनसीए में इंडियन क्रिकेट टीम कैंप कर रही है. आपको बता दें कि ये कैंप 23 अगस्त से 29 अगस्त तक चलते वाला है. 30 तारीक से पाकिस्तान में एशिया कप की शुरूआत होने वाली है. भारत की टीम को श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच 2 सितंबर को खेलना है जिससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर