IND vs PAK: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ODI में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बने बल्लेबाज
विराट कोहली ने इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज 77वां शतक लगाने में सफलता हासिल की और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. तेंदुलकर ने 77 शतक लगाकर 594 पारियों में पूरे किए थे जबकि कोहली ने 561 पारियों में पूरे कर दिए.

IND vs PAK: विराट कोहली ने एशिया कप 2023 के सुपर- 4 स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट करियर का 47 वां शतक लगाया. जबकि वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ यह उनका तीसरा शतक हैं. विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान वनडे में अपने 13,000 रन भी पूरे कर लिए और इस प्रारूप में सबसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए, साथ ही पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूटा
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुक़ाबले में 84 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और ODI क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. अब से पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था , लेकिन अब कोहली उनसे आगे निकल गए. सचिन ने 321 पारियों में 13000 वनडे रन बनाए थे जबकि कोहली ने अपनी 267 वीं पारी में कमाल कर दिया.
Virat Kohli's 77th International hundred.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 11, 2023
The full highlights of the memorable knock against Pakistan. pic.twitter.com/xxQGltpADh
वनडे में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाज
विराट कोहली- 267 पारी
सचिन तेंदुलकर- 321 पारी
रिकी पोंटिंग- 341 पारी
कोहली ने लगाया सबसे तेज 77 वां अंतर्राष्ट्रीय शतक
विराट कोहली ने इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज 77वां शतक लगाने में सफलता हासिल की और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. तेंदुलकर ने 77 शतक लगाकर 594 पारियों में पूरे किए थे जबकि कोहली ने 561 पारियों में पूरे कर दिए. कोहली वनडे में सबसे तेज 47 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और सचिन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. सचिन ने वनडे में अपनी 435 वीं पारी में 47 वां वनडे शतक पूरा किया था, जबकि कोहली ने यह धमाल 267 वीं पारी में ही कर दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: चोट के बाद केएल राहुल की धमाकेदार वापसी, पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा वनडे का पहला शतक