Wanindu Hasaranga ने 26 साल की उम्र में ही क्यों ले रहे हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, जानें वजह

इस मामले में उन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को भी जानकारी दी है. हसरंगा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह वाइट बॉल क्रिकेट को बताया जा रहा है.
 
Wanindu Hasaranga

Wanindu Hasaranga: श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने एक चौंकाने वाले फैसला लिया है. उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. हसरंगा इस समय 26 साल के हैं और इस उम्र में हर किसी क्रिकेटर का सपना रेड बॉल क्रिकेट खेलना होता है. रेड बॉल क्रिकेट खेलने का सौभाग्य बहुत कम मिलता है लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से ही किनारा कर लिया है. दरअसल वानिंदु हसरंगा ने सभी को हैरान करते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. 

इस मामले में उन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को भी जानकारी दी है. हसरंगा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह वाइट बॉल क्रिकेट को बताया जा रहा है. हसरंगा वनडे और टी20 क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने टेस्ट क्रिकटे को अलविदा करने का मन बना लिया है. हसरंगा वनडे और टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन गेंद के साथ करते हुए नजर आए हैं. ऐसे में उनका ये फैसला क्रिकेट जगत को काफी हैरान करने वाला है. 

हसरंगा के संन्यास के मामले पर श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा है कि, “हम उनके फैसले को स्वीकार करेंगे और हमें विश्वास है कि वानिंदु हसरंगा आगे चलकर हमारे लिए वाइट बॉल क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा.”


आपको बात दें कि वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंका के लिए सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 28 की औसत के साथ बल्ले से 196 रन बनाए हैं. तो वहीं 3.38 की इकनॉमी के साथ 4 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 48 वनडे में 67 और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच में 91 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ ही वो वनडे में 832 और टी20 में 533 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story