Yashasvi Jaiswal: तूफानी शॉट लगाने चले थे यशस्वी जायसवाल, गेंदबाज ने कप्तान के हाथों कराया आउट, देखें वीडियो

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज से तीसरे मैच से 8 अगस्त को अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. 
 
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: भारत की टीम के लिए हाल ही में कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. उन्हीं में से एक यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) हैं. इन्होंने भारत के लिए अपना इंटरनेशनल करियर टेस्ट क्रिकेट से चालू किया. जायसवाल ने 12 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने इंटरनेशन करियर का आगाज किया और अपने पहले ही मचै में 177 रनों की मैराथन पारी खेली, जहां उन्होंने धैर्य के साथ लगभग 2 दिनों तक क्रीज पर टिककर बल्लेबजी की और सभी की वाहवाही लूटी. इसके बाद उन्होंने भारत के लिए अपना टी20 करियर स्टार्ट किया. 

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज से तीसरे मैच से 8 अगस्त को अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. इसके बाद से जायसवाल सिर्फ एक ही मैच में कमला दिखा पाए हैं उसके अलावा वो लगातार मैचों में फ्लोफ साबित हो रहे हैं. जयसवाल बेहद ही गैरजिम्मेदाराना शॉट्स लगाकर अपना विकेट गंवा रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजरा शुक्रवार यानी 18 अगस्त को इंडिया और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में देखने के लिए मिला. 

आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य दिया था. इसका पीछा करने के लिए यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरूआत की. उन्होंने 46 रन के स्कोर पर एक बेहद ही गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में आपको भारत की पारी के 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर जायसवाल आयरलैंड के तेज गेंदबाज क्रेग यंग का सामना करते हुए दिखायी दे रहे हैं.  क्रेग यंग ने ओवर की दूसरी गेंद लेंथ पर डाली जिस पर जायसवाल ने फूल शॉट लगाने की कोशिश की और गेंद हवा में खड़ी हो गई. इसके साथ ही जायसवाल 23 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 24 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. 


यशस्वी जायसवाल ने अब तक भारत के लिए 4 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक के साथ 114 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 84 रहा है जो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में आया था.

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story