-->

Greater Noida  विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर किसानों ने जड़ा ताला, अधिकारियों और पुलिस से हुई तीखी झड़प

किसानों के धरना प्रदर्शन में सरधना से विधायक और सपा के कद्दावर नेता अतुल प्रधान भी पहुंच गए, इसके बाद किसानों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रखने...
 
Greater Noida News
Akram Khan TVN

Greater Noida विकास प्राधिकरण के बाहर पिछले 119 दिन से धरने पर बैठे किसानों ने आज "घेरा डालो, डेरा डालो" अभियान के तहत प्राधिकरण के दोनों गेटों पर ताला जड़ दिया और जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। किसानों के धरना प्रदर्शन में सरधना से विधायक और सपा के कद्दावर नेता अतुल प्रधान भी पहुंच गए, इसके बाद किसानों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान कर दिया। 

किसानों को आश्वासन देकर समाप्त कराया गया था आंदोलन 

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के बाहर गौतमबुद्ध नगर के सैकड़ो किसान पिछले 119 दिन से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं। किसानों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की मनमानी और जनप्रतिनिधियों के झूठे आश्वासन की वजह से ही किसानों को दिन-रात यहां पर बैठकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि किसानों के आंदोलन को राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नगर और जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा दौरे पर मुख्यमंत्री योगी के आगमन से पहले आश्वासन देकर समाप्त करा दिया था लेकिन उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर उन्हें फिर से आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ा है। 

 प्राधिकरण के दोनों गेटों पर किसानों ने डाला ताला 


किसानों ने आज प्राधिकरण के दोनों गेटों पर ताला डालकर जोरदार हंगामा किया और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग है कि बढ़ा हुआ मुआवजा 64.7 प्रतिशत, 6 प्रतिशत, 7 प्रतिशत और 10 प्रतिशत आबादी भूखंडों से जुड़े मामले लटके हुए हैं, इसके अलावा आबादी निस्तारण, बैकलीज  मामले, दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल रेलवे कॉरिडोर से प्रभावित किसानों की मांग खत्म नहीं हो रही है, रोजगार और शिक्षा में भी किसानों को आरक्षण दिया जाए।किसान अपनी इन मांगों को पूरा करने के लिए पिछले काफी दिनों से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। 

 विधायक धीरेंद्र सिंह और सांसद सुरेंद्र सिंह ने किसानों की मांगे पूरी करवाने का दिया था आश्वासन

किसानों का आरोप है कि गौतमबुद्ध नगर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के इलाके में आए थे इसीलिए अपनी राजनीति को चमकाने के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने प्राधिकरण पर पहुंचकर उस समय किसानों की सारी मांगे जल्द पूरी करवाने का आश्वासन दिया था और धरना समाप्त करवा दिया था लेकिन मुख्यमंत्री के जाने के बाद किसानों की कोई भी मांग पूरी नहीं हुई और यह जनप्रतिनिधि भी अब धरना प्रदर्शन से दूरी बनाए हुए हैं। 

 विधायक अतुल प्रधान ने प्रदर्शन में लिया हिस्सा

ऐसे जनप्रतिनिधियों ने किसानों के साथ-साथ जनता को भी धोखा दिया है लेकिन आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी। इसके साथ ही किसानों के प्रदर्शन में समर्थन देने पहुंचे सपा के विधायक अतुल प्रधान ने भी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया और किसानों का जब तक धरना प्रदर्शन चलेगा तब तक सपा और अतुल प्रधान उनके साथ हर मोड़ पर खड़े रहेंगे जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती।

(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra) 

Tags

Share this story

Don't Miss

News Hub