-->

ग्रेटर नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में जिला-बदर बदमाश घायल, अवैध हथियार बरामद

Police Encounter: पुलिस के मुताबिक सिरसा गोल चक्कर के पास वाहनों की जांच चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की एक कर को रुकने का इशारा किया गया, रोकने की बजाय कर चालक तेजी से गाड़ी चलाते हुए भागने लगा। मुठभेड़ के दौरान जिला बदर बदमाश को पकड़ लिया गया है।
 
Police Encounter

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक प्रथम थाना इलाके में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और जिला बदर बदमाश की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार समेत एक गाड़ी बरामद की है। बताया जा रहा है कि जिला बदर होने के दौरान बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए जिले में दाखिल हुआ था। 

मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली 

ग्रेटर नोएडा की एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना इकोटेक प्रथम कोतवाल अनुज कुमार अपनी टीम के साथ सिरसा गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध गाड़ी आती दिखाई दी जोकि हरियाणा नंबर थी। पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी और भागने लगा। पुलिस ने जब पीछा किया तो गाड़ी आगे एक पेड़ से टकरा गई जिसके बाद बदमाशों ने गाड़ी से निकलकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें बदमाश टिंकू के पैर में गोली लगी। 

बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार बरामद

घायल बदमाश को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की माने तो आरोपी जिले से जिला बदर था लेकिन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नोएडा में दाखिल हुआ था। आरोपी बदमाश की पहचान जेवर के रहने वाले टिंकू के रूप में हुई है, जिसपर हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार और एक होंडा सिटी गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि बदमाश से पूछताछ की जाएगी।

Tags

Share this story

Don't Miss